होंडा का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 130 किलोमीटर तक की रेंज

Informational

जैसे जैसे पेट्रोल की कीमत बढती जा रही है, वैसे वैसे पेट्रोल स्कूटर की मांग गिरती जा रही है. इसके साथ साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढती जा रही है. मार्किट में बहोत सारी कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर लोंच कर रही है. इसमे सबसे अधिक बिकने वली एक्टिवा की कंपनी हौंडा ने इलेक्ट्रिक स्कूटर लोंच कर दिया है.

हौंडा ने U-Go करके इलेक्ट्रिक स्कूटर लोंच किया है. हौंडा U-Go दो वर्जन में लोंच किया गया है. इस स्कूटर के स्पेसिफिकेशन बहोत बढ़िया है. ऊँचे मॉडल में 1.2 KW की मोटर है. इसका आउटपूट 1.8 kW है. स्कूटर की टॉप स्पीड 53 किलोमीटर प्रति घंटे की है. दुसरे मॉडल में 0.8 kW की मोटर के साथ आ रहा है. और इसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटे की है.

Honda U-Go इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.44 kWh लिथियम ओइल बेटरी लगाईं गई है. दोनो ही वर्जन में यही बेटरी डाली गई है. एक बेटरी के साथ आप 65 किलोमीटर की रेंज प्राप्त होती है, वाही कंपनी ने दूसरी बेटरी जोड़ने का ऑप्शन दिया है जिसमे दोनो बेटरी के साथ 130 किलोमीटर की रेंज मिलती है. हाल ही Ola ने इलेक्ट्रिक स्कूटर लोंच किया है. जिसमे बेसिक वर्जन में 121 किलोमीटर की रेंज मिलती है जबकि प्रो मॉडल में 181 किलोमीटर की रेंज मिलती है.

हौंडा ने इस स्कूटर में बहोत से अच्छे फीचर्स दिए है. जिसमे फुल LED लाईट, LCD इंस्टमेंट क्लस्टर शामिल है. LCD में रेंज, बेत्तारी स्टेटस, मोड़ और स्पीड जैसी जानकारी डी जाती है.इसमें USB चार्जिंग पोर्ट दिया गया है साथ ही एंटी थेप्ट अलार्म दिया गया है. यह स्कूटर हौंडा की चाइनिस सब्सिडरी युआंग हौंडा ने लोंच किया है. इसकी कीमत अभी मार्किट में 7499 युआन राखी गई है जिसकी भारत में वैल्यू 86,000 रुपये होती है.

इसी रोचक जानकारी हर रोज पाने के लिए, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और इस लेख को अपने परिजनों और मित्रो के साथ शेयर करना न भूले. धन्यवाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *