हवाई जहाज के ईंधन से भी महंगा है आपकी कार-बाइक में इस्तेमाल होने वाला पेट्रोल

News

क्या आपको पता है, जो आप अपनी गाडी या बाइक में पेट्रोल डलवाते है वह विमानों में इस्तेमाल किये जाने वाले फ्यूल से काफी महंगा है? आप नहीं जानते होंगे| विमान में जो फ्यूल इस्तेमाल किया जाता है उसे “एविएशन टर्बाइन फ्यूल” कहते है| पहले यह फ्यूल नार्मल पेट्रोल से काफी महंगा मिलता था| आज करीब 1 लीटर पेत्र्ल की कीमत 100 रुपये हो गई है|

देश के करीब 29 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुच गया है| राजस्थान के श्रीगंगानगर में 1 लीटर पेट्रोल का भाव करीब 117 रुपये के पास पहुच गया है| और अगर हम एविएशन फ्यूल की बात करे तो यह केवल 79 रुपये प्रति लीटर में मिलता है| आपकी आँखे भी यह देखकर चौड़ी रह गई होगी| विमानों में इस्तेमाल किया जाने वाला तेल नार्मल तेल से करीब 33% सस्ता है|

हरदीप सिंह, हमारे देश के केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गेस मंत्री है| मंत्री जी ने कहा था की पूर्व कोरोना की तुलना में काफी बढ़ोतरी देखनेको मिल रही है| सरकार तेल के दामो में स्थिरता लाने की कोशिश कर रही है| आने वाले दिनों में तेल की कीमतों में तेल के दामो में स्थिरता देखनेको मिलेगी|

आज देश में ऐसी हालत है की महंगाई की मार ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है| पेट्रोल डीजल से लेकर एलपीजी का दाम बढ़ गया है| पिछले कुछ ही महीनो में महंगाई में बहोत ज्यादा बढ़ोतरी देखनेको मिली है| पेट्रोल की बढती कीमतों से परेशां हो कर, लोगो ने अपनी पेट्रोल गाडियों को CNG कनवर्ट करा लिया था, लेकिन अन सरकार ने CNG के दामो मेभी बढ़ोतरी कर दी है, जिससे लोगो को बहोत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है|

एसी जानकारी सबसे पहले पाने के लिए, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और इस लेख को अपने परिजन और मित्रो के साथ शेयर करना न भूले| धन्यवाद|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *