भारत में सोने से जुडी खबर हमेशा से सुर्खियों में रहती हे, आदिकाल से भारत में सोने का उपयोग होता आ रहा हे. पहले जहा सोने का उपयोग मुद्रा से लेके सजावट के लिए इस्तेमाल होता था, आज लोग इन्वेस्टमेंट के लिए भी सोने का उपयोग किया जा रहा हे. भारत सरकार को आयात किये गए गोल्ड पर 10% के आसपास का इम्पोर्ट टेक्स्ट मिलता हे. जैसे की आप जानते होंगे पिछले साल सोनेकी कीमते 56000 तक पोहच गई थी, उसकी बड़ी वजह महामारी भी थी जिस वजह से लोग शेयर मार्केट से पैसा निकाल के उसको सुरक्षित करना चाह रहे होंगे और लॉकडाउन के चलते सप्लाई चैन पे भी असर रही होगी जिससे सोने की कीमतो मे तेजी आई हो ऐसा माना जा सकता हे.
वही चांदी जो पिछले महीने 68000 थी वो आज 60000 के पास देखि गई हे. भारत में 22 कैरेट सोने की कीमते 45700 के करीब रही, वही 24 कैरेट सोने की कीमते 46700 के करीब रही. लखनऊ उत्तरप्रदेश में 22 कैरट सोने की कीमत 44200 रुपये, वही 24 कैरट सोने की कीमत 46800 के करीब रही. ऑगस्ट में २४ कैरट सोने की कीमत यहाँ 49450 के आसपास चली गई थी. चेन्नइ: में २२ कैरट सोनेकी कीमत 44000, वही २४ कैरट सोने की कीमत 47800 के करीब रही. सेप्टेम्बर में २४ कैरट सोने की कीमत यहाँ 49800 के आसपास चली गई थी.
कोलकात्ता मे 22 केरेट सोने की कीमत 46000 और 24 कैरेट सोने की कीमते 48500 के आसपास रही. वही गुजरात मे 22 कैरट सोनेकी कीमत 44600 रुपये के आसपास रही हे, वही 24 कैरट सोने की कीमत 47600 रुपये के करीब रही. सेप्टेम्बर में २४ कैरट सोने की कीमत यहा 48600 के आसपास चली गई थी.
राजस्तान के जयपुर में 22 कैरट सोनेकी कीमत 45500, वही २४ कैरट सोने की कीमत 47700 रुपये के करीब रही. सेप्टेम्बर में २४ कैरट सोने की कीमत यहा 49400 के आसपास चली गई थी.
बिहार में २२ कैरट सोनेकी कीमत 45000, वही २४ कैरट सोने की कीमत 48000 रुपये के करीब रही. सेप्टेम्बर में २४ कैरट सोने की कीमत यहा 49000 के आसपास चली गई थी.
सोना आज भी अपने ऊपरी स्तर से 8000 रुपये सस्ते मे मिल रहा हे. दिल्ली मे २२ कैरेट सोने की कीमते 46000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ और २४ कैरट 49600 रुपये केआसपास बध हुआ. त्यौहारों के रहते सोने की कीमतो मे तेजी देखि जा सकती हे. सोना वेपारियो के मुताबित इस साल सोने की कीमते 52000 रुपये के पार जा सकती हैं. अगर आप सोने या चांदी मे निवेश करने जा रहे हे तो अपने विशेषग्न्यो या आसपास के जानकारों की राय जरूर लेले.