दुनिया में सब से ज्यादा गोल्ड आयात करने वाला देश यानि भारत। भारत सरकार को आयात किये गए गोल्ड पर 10% के आसपास का इम्पोर्ट टेक्स मिलता हे. पिछले साल सोनेकी कीमते 56000 तक पोहच गई थी, उसकी बड़ी वजह महामारी भी थी जिस वजह से लोग शेयर मार्केट से पैसा निकाल के उसको सुरक्षित करना चाह रहे होंगे और लॉकडाउन के चलते सप्लाई चैन पे भी असर रही होगी जिससे डिमांड बड़ी होगी और सोने की कीमतो मे तेजी आई हो ऐसा माना जा सकता हे. पिछ्ले एक महिने से सोने की कीमतों मे धीरे धीरे कमी देखि जा रही हे. वही चांदी जो पिछले महीने 68000 थी वो आज 59000 के पास देखि गई हे.
30 सितंबर 2021 को भी भारतीय बाजार में सोने की कीमतों में 400 रुपये की भारी कमी देखि गई हे. पिछले 10 कारोबारी सत्र के दौरान बाजार में 24 कैरट सोने की कीमत 49000 से 46000 के आसपास आ गई हे, वहीं, चांदी भारी गिरावट के बाद 59000 रुपये प्रति किलो ग्राम के आसपास पर बंद हुई थी. आइये जानते हे, अलग अलग शहरो एवम राज्यों में सोने की कीमत क्या रही, NOTE: दी गई कीमत में थोड़ा फर्क रह सकता ह.
कोलकात्ता मे 22 केरेट सोने की कीमत 44500 और 24 कैरेट सोने की कीमते 47670 के आसपास रही. लखनऊ यानि उत्तरप्रदेश में 22 कैरट सोने की कीमत 43900 रुपये, वही 24 कैरट सोने की कीमत 46800 के करीब रही. ऑगस्ट में २४ कैरट सोने की कीमत यहाँ 49450 के आसपास चली गई थी. चेन्नइ: में २२ कैरट सोनेकी कीमत 43500, वही २४ कैरट सोने की कीमत 47200 के करीब रही. ऑगस्ट में २४ कैरट सोने की कीमत यहाँ 49800 के आसपास चली गई थी.
वही गुजरात मे 22 कैरट सोनेकी कीमत 44050 रुपये के आसपास रही हे, वही २४ कैरट सोने की कीमत 47100 रुपये के करीब रही. ऑगस्ट में २४ कैरट सोने की कीमत यहा 49600 के आसपास चली गई थी. राजस्तान में 22 कैरट सोनेकी कीमत 45100, वही २४ कैरट सोने की कीमत 47400 रुपये के करीब रही. ऑगस्ट में २४ कैरट सोने की कीमत यहा 49800 के आसपास चली गई थी. बिहार में २२ कैरट सोनेकी कीमत 44600, वही २४ कैरट सोने की कीमत 47700 रुपये के करीब रही. ऑगस्ट में २४ कैरट सोने की कीमत यहा 49700 के आसपास चली गई थी.
सोने की आज की कीमते अपने ऊपरी स्तर से 9000 रुपये सस्ते मे मिल रहा हे. दिल्ली में २२ कैरट सोने के भाव आज 45200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ और २४ कैरट 48000 रुपये केआसपास बध हुआ. आज भी सोना अपने ऊपरी स्तर से 9000 प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है. सोना वेपारियो के मुताबिक इस साल गोल्ड की कीमते 55000 रुपये के पार जा सकती हैं. अगर आप सोने या चांदी मे निवेश करने जा रहे हे तो अपने विशेषग्न्यो या आसपास के जानकारों की राय जरूर लेले.