जैसा कि आप लोग जानते हो केदारनाथ उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिल्ले मे आया हुआ हे. रुद्रप्रयाग हमालियन पहाड़ियों मे चाइना की बॉर्डर के पास वाला उत्तराखंड का आख़री जिल्ला हे. आप दहेरादुन, ऋषिकेश या हरिद्वार से केदारनाथ मंदिर की यात्रा शरु कर सकते हे. हरिद्वार तक पोहचने के लिए आप रेल या बस का सहारा ले सकते हे. वही, नज़दीकी ऐरपोर्ट दहेरदन मे मौजूद हे. केदारनाथ मंदिर नवंबर से लेके करीब ६ महीने तक बंध रहेता हे तो यात्रा उस हिसाब से सुनियोजित करे. कैसे सिर्फ ३००० रूपिये मे आप केदारनाथ की यात्रा कर सकते हे.
1 दिन : हरिद्वार से केदारनाथ मंदिर जाने के लिए सोनप्रयाग तक आपको सरकारी, प्राइवट बस मिल जाएगी। एक व्यक्ति का किराया ₹350 से 400 रूपिये के आसपास होता हे. अगर खुद की कार से केदारनाथ मंदिर की यात्रा करे तो आपको सोनप्रयाग में ही अपनी गाडी पार्क करनी पडेगी और सोनप्रयाग से गौरीकुंड की 5 KM की यात्रा वहा से टेक्षि से करने की रहेगी, जिसका किराया ₹30 प्रति व्यक्ति होता है। हरिद्वार से सोनप्रयाग जाने के लिए सुबह 4, 5 बजे से ही बस चलना चालू हो जाती हे। हो सके तो बस की टिकट अगले दिन ही बुक करवा ले, और सुबह जल्दी चलने वाली बस पकडले जिससे आप दुपहेर तक आप सोनप्रयाग पोहच जाए।
सोनप्रयाग पहुंचने के बाद आपको बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, अगर आप उसदिन रजिस्ट्रेशन नहीं करवा सके तो आपको दूसरे दिन सुभह ५ बजे से शाम के ५ बजे के बिच मे होती हे. गौरीकुंड से केदारनाथ मंदिर की दूरी लगभग १६ किलोमीटर हे. सुबह की यात्रा जितनी जल्दी शुरू होगी उतना ही आपके लिए आगे जाके आसान हो जायेगा, अगर केदारनाथ जितना देर से पहुंचते हैं, वहां पर आपको होटल उतना ही महंगा मिलेगा, इसलिए आप सोनप्रयाग 5 बजे से पहले पहुंचते हैं, तो आप उसी समय बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन करवा लेना चाहिए. पहेली रात आप सोनप्रयाग मे ही रुक सकते हे. सोनप्रयाग में आपको डोरमेट्री या धर्मशाला मिल जाएगी जिसका किराया 200 से 300 के बिच में रहेगा। अगर आप ३ से ४ लोग हो तो सस्ता होटल भी ले सकते हे जिसका किराया ८०० से १२०० के बिच मे रहेगा।
2 दिन: दूसरे दिन ४ से ५ बजे आप अपनी यात्रा शरू कर सकते हे, आप टेक्सी लेके सोनप्रयाग से गौरीकुंड जा सकते हे जिसकी दुरी ४ KM रहेगी, कुछ लोग यहाँ पे पैदल यात्रा करना भी पसंद करते हे. गौरीकुंड से केदारनाथ की यात्रा १६ KM हे. जहा आप हेलीकाप्टर या घोडे का विकल्प भी रहता हे, मगर उसका खर्च ज्यादा हो जायेगा. कही और श्रद्धालुओं के साथ मिलके भोलेनाथ के जयकारो के साथ आप केदारनाथ की यात्रा शरू कर सकते हे और आप दुपहर या शाम तक केदारनाथ मंदिर पोहच सकते हे. आपको रस्ते में छोटेमोटे रेस्टोरेंट मिल जायेंगे, जहा रुक के आप चाय नास्ता, पानी, आराम कर सकते हे. मंदिर के अंदर से दर्शन शाम 5 बजे के बाद भक्तों को नहीं करने दिये जाते। अगर आप ५ बजे के बाद पहोचते हे तो मंदिर के बाहर से ही आपको शिवलिंग का दर्शन करने पड़ेंगे, आप दूसरे दिन सुबह दर्शन कर सकते हे। यहा पर आप टेंट, डोरमेट्री, या धर्मशाला मे रुक सकते हे जिसका किराया ३०० रुपये के आसपास रहेगा.
3 दिन: केदारनाथ मंदिर के दर्शन करने के बाद आप गौरीकुंड के लिए अपनी यात्रा शुरू कर सकते हे, हो सकेते हल्का ब्रेकफास्ट कर ले। आप गौरीकुंड 3-4 बजे तक आ जाते हैं तो आप सोनप्रयाग जाके रात रुक सकते हे. अगर आप देर से पोहचे तो आप को गौरीकुंड मे ही रुकना पडेगा जो थोडा महंगा पड सकता हे। सोनप्रयाग में आप रात को ठहर जाएं और वहां से दूसरे दिन सुबह बस द्वार हरिद्वार, ऋषिकेश या देहरादून की यात्रा शुरू कर सकते हे।
Day1: ऋषिकेश, देहरादून, हरिद्वार से सोनप्रयाग का बस का किराया दोनों तरफ का: ₹ 350 + ₹ 350 = ₹ 700 से 800, ब्रेकफास्ट 40 + लंच 60 + डिनर ₹100 = ₹200, सोनप्रयाग रात रुकने का खर्च- ₹300, ज्यादा से ज्यादा खर्च आपका १३०० रुपये आयेगा।
Day2: सोनप्रयाग से गौरीकुंड जाने के लिए ₹30 किराया, गौरीकुंड से केदारनाथ मंदिर जाते वक्त ब्रेकफास्ट 50 + लंच 100 + डिनर 150 = ₹300
रात्रि मे रुकने का खर्च ₹300, प्रसाद, फुल माला – 100. दूसरे दिन का खर्च 700 रुपये के करीब आएगा.
Day3: केदारनाथ मंदिर से गौरीकुंड वापस जाते वक्त ब्रेकफास्ट 50, लंच 100, डिनर 150 = ₹300, सोनप्रयाग रात्रि रुकने का खर्च: 300 यानि दिन का खर्च हुआ 600 रुपये, दूसरे दिन सुबह आप ऋषिकेश के लिए यात्रा शरू कर सकते हे. आपका खर्च 1300+700+600, यानि पूरी यात्रा का खर्च 2400. उसमे आप 400 रुपये अधिक जोड ले. यह खर्च वाशरूम, ज्यादा चाय पिने की आदत, दान, पानी की बॉटल के लिए जोड सकते हे.
महामारी के चलते केदारनाथ यात्रा के लिए सरकार की और से नए नियम लागु किये गए हे, जिनमे वैक्सीन सर्टिफिकेट से लेके इ-पास शामिल हे, तो यात्रा शरू करने से पहले यह नियम जरुर पडले. हमे आशा हे की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।