महीने के 1 रुपये में 2 लाख की सुरक्षा, ऐसे करे प्रोसेस और हो जाये भविष्य से निश्चित

Informational

घर व्यक्ति को बीमा दिलाने के लिए सरकार बहुत ही बढ़िया बीमा योजना लॉन्च की है| हालांकि यह बहुत पुरानी है| लेकिन कई लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है| मिडिल क्लास और अपर क्लास के लोग अक्सर अपना बीमा करवा लेते हैं| लेकिन पैसों की किल्लत की वजह से गरीब परिवार अपना इंश्योरेंस प्रीमियम भरने में सक्षम नहीं होता|  जिसकी वजह से वह बीमा योजना का लाभ लेने में बांकात रह जाता है|

सरकार की योजना का नाम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना है|  केवल महीने के ₹1 बढ़ने से आपको दो लाख रुपए का मिलता है| ₹1 प्रति महीना हर कोई भर सकता है| नीचे हमने स्किन की संपूर्ण जानकारी दी है|

इस योजना में आपको साल में ₹12 रुपये प्रीमियम होते हैं, इससे आपको 200000 का एक्सीडेंट कवर मिलता है| यह राशि आपके बैंक अकाउंट मैसेज भरनी होती है|

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आपको 31 मई के पहले प्रीमियम भरना होता है| ₹12 रुपये का  सालाना प्रीमियम आपके बैंक अकाउंट में से ऑटो डिटेक्ट हो जाएगा| इसके सामने आपकी एक्सीडेंट में मौत हो जाती है तो, या फिर आप पूरी तरह विकलांग हो जाते हैं तो ₹200000 का एक्सीडेंट बीमा मिलता है| 31 मई से पहले अगर आप पढ़ते हैं तो 1 जून से अगले साल 31 मई तक आपका कवर चालू रहेगा|

रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

इस बीमा योजना का लाभ लेने के लिए बैंक में आपका सेविंग अकाउंट उस बैंक में जाकर यह सेवा चालू करा सकते हैं|  इसके अलावा किसी भी प्राइवेट कंपनी से संपर्क करके सेवा चालू करवा सकते हैं| आप किसी बीमा एजेंट का भी संपर्क कर  के इस बीमा सेवा को चालू करवा सकते हो|

इस योजना का लाभ कौन कौन ले सकता है?

इस सेवा का लाभ भारत देश का भारतीय नागरिक ले सकता है जिसकी उम्र 18 से 70 साल के बीच में हो| 18 से नीचे 70 साल के ऊपर के लोग इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं| इस योजना के लिए आपको अपना बैंक अकाउंट खुलवाना आवश्यक है| 31 मई के पहले आपके अकाउंट में ₹12 प्रीमियम अमाउंट रखना आवश्यक है| बैंक खाता बंध नहीं होना चाहिए|

ऐसी जानकारी हर रोज पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और अपने परिजनों और मित्रों के साथ शेयर करना ना भूले| धन्यवाद|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *