बैंक ने गलती से खाते में डाले 5.5 लाख रुपये, शख्स ने कहा- पीएम मोदी ने भेजे हैं, नहीं लौटाऊंगा

News

आजकल देश में क्या क्या नहीं हो रहा है। आये दिन देश में अजीब और गरीब घटनाए सामने आती रहती है। वैसे देखा जाये तो आजकल बिहार में ऐसे अजीब किस्से बहोत सामने आये है ,जो हमने ना कभी देखे और सुने होता है। ऐसा ही एक चोकादेने वाला किस्सा बिहार से सामने आया है। जिसे पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाओगे।

आपको बतादे के बिहार के खगड़िया जिले में एक शख्स के बैंक एकाउंट में गलती के वजह से 5.5 लाख रुपये आ गए थे। जब शख्स को पता चला के उसके खाते में इतने सारे पैसे आ गए है तो सबसे पहले तो उसने यह मान लिया यह पैसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भेजे है।’जब बैंक को इस बात का मालूम पड़ा के पैसा इस इंसान के एकाउंट में चला गया है तो बैंक वाले उसके घर गये और उसे समझाया के ऐसा ऐसा हुआ है तुम पैसा वापिस करदो। लेकिन वह किसी को बात सुनने को तैयार नहीं था उसने बैंक वालो यह कहकर भगा दिया के मोदीजी ने मेरे एकाउंट में पैसा भेजे है और तुम सब उसे हड़प लेना चाहते हो।

जब उसने पैसा देने से इंकार कर दिया तोह बैंक ने भी उसे काफी नोटिस भेजे लेकिन वह एक से दो नहीं हो रहा था। कुछ दिनों बाद सबको यह बताने के लगा के उसने सारे पैसे खर्च कर दिए है। रंजीत दास ने कहा, ‘जब मुझे इस साल मार्च में पैसा मिला तो मैं बहुत खुश था। मैंने सोचा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा करने का वादा किया था, जिसकी यह पहली किस्त हो सकती है। मैंने सारा पैसा खर्च कर दिया। अब मेरे बैंक खाते में पैसे नहीं हैं।’

बैंक मैनेजर ने तंग आके ठाणे में उसकी फरियाद लगाई और पुलिस ने रंजीत दास को गिरफ्तार कर लिया है, आगे की जांच जारी है।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तार रंजीत दास को जेल भेजने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। वहीं, बैंक अफसरों का कहना है कि रंजीत के खाते में गलती से रुपये चले गए थे। उन्होंने कहा, ‘बाद में मिलान होने पर इस बारे में पता चला तो रंजीत से रुपये वापस करने को कहा गया, लेकिन तब तक उसने अकाउंट से सारे पैसे निकाल लिए थे। बार-बार कहने पर उसने कहा कि पीएम मोदी ने रुपये भेजे हैं, मैं वापस नहीं करूंगा। उसके लगातार इनकार करने पर हमें पुलिस में शिकायत दर्ज करानी पड़ी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *