बेटियों को मिल रहा है, 15 लाख का फायदा, जानिए आप कैसे उठा सकते हैं लाभ?

Informational

सरकार ने बेटियों के लिए बहोत अच्छी योजना जारी करी है| यह योजना नयी नहीं है, लेकिन सायद आप इस योजना से अवगत नहीं होंगे इस लिए आपको हम इस योजना के बारेमे पूरी जानकारी दे रहे है| इस योजना में निवेश करके आप अपनी बेटी के भविष्य को सुरक्षित कर सकते है| इस योजना को शुरू करके आप अपनी बेटी के आने वाले कल को बेहतर बना सकते है| इस योजना में निवेश करके बेटी को 15 लाख रुपये तक का फायदा मिल सकता है|

इस योजना का नाम सुकन्या समृध्धि योजना है| इस योजना में कमसेकम 250 रुपये निवेश करना होता है वाही, अधिकतम 1,50,000 रुपये निवेश कर सकते है| इस योजना के अंतर्गत आपने निवेश की गई राशी पर 7.6% का ब्याज प्राप्त होता है| जो की FD सभी बहेतर है| इसमें निवेश करने पर इनकम टेक्स छुट भी मिलती है|

हम आपको उदाहरण दे कर समजाते है| अगर आप इस योजना में हर महीने 3 हजार रुपये का निवेश करे है तो आपको सालाना 36000 रुपये निवेश करने होंगे| अगर आप ऐसा कुल 14 साल के लिए करते है तो हर वर्ष 7.6% के डर पर आपके निवेश किये गए पैसे के साथ आपको 9,11,574 रुपये मिलेंगे और अगर आप इस योना को 21 साल तक चालू रखते है तो आपको 15,22,221 रुपये मिलेंगे|

इस योजना को शुरू करने के लिए आप कोई भी पोस्ट ऑफिस की शाखा और कोई भी कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा पर कर सकते है| इस योजना को शुरूकरने के लिए कुछ दस्तावेज की जरुरत होती है जिसमे बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट और उसके माता या पिता का पहचान पत्र के लिए, पेन कार्ड/राशन कार्ड/पासपोर्ट आदि और एड्रेस प्रूफ के लिए पासपोर्ट/बिजली बिल/पानी का बिल आदि की जरुरत होती है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *