फ्यूल प्राइस की टेंशन होगी कम! Tata ला रहा है इन 4 कारों का नया CNG वेरिएंट, मिलेगा शानदार माइलेज

Informational News

जैसे जैसे पेट्रोल और डीजल की कीमत बढती जा रही है| वैसे वैसे लोग पेट्रोल और डीजल वाहनों की तरफ से अपना मुह मोड़ रहे है| तेल की बढती कीमतों की वजह से मार्किट में CNG गाडियों की बिक्री में तेजी देखनेको मिली है| Tata में अभी तक कोई ऐसी कार लोंच नहीं करी है जो कंपनी फिटेड CNG के साथ आती हो| लेकिन जल्द ही मार्किट में आपको टाटा की कंपनी फिटेड CNG गाडिया देखनेको मिलेगी|

टाटा अपने 4 मॉडल्स को CNG के साथ बाजार में उतारनेकी तैयारी कर रहा है| इसमें कोम्पेक्ट सेडान, सब-कोम्पैक्ट एसयूवी, एंट्री लेवल हैचबैक और प्रीमियम हैचबैक शामिल है| फिलहाल CNG गाडियों के मार्किट में मारुती की गाडियों का दबदबा है| मारुती को टक्कर देने टाटा भी CNG मार्किट में उतर रहा है| फ़िलहाल मारुती के 6 CNG वेरियंट मार्किट में मौजूद है| टाटा अपनी टिगोर, नेक्सोन, टिएगो और अल्ट्रोज गाडियों के मॉडल को CNG में लोंच करेगा|

कुछ दिन पहले टाटा अल्ट्रोज पुणे में टेस्टिंग के दौरान देखि गई थी| कंपनी ऊपर बताई गाडियों के चुनिन्दा मॉडल में CNG फिटेड मॉडल लोंच करेगी| अल्ट्रोज की बात करे तो फ़िलहाल इस कार के 7 मॉडल अवेलेबल है| मिल रही जानकारी के अनुसार CNG के बाद इस गाडी को 1.2 लीटर इंजिन के साथ लोंच करा जायेगा, जो 85bhp का पावर और 113nm का टार्क जनरेट करेगी|

इन कार की कीमतों के बारे में बात करे तो फ़िलहाल कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं करी है| लेकिन जानकारों के मुताबिक अभी मिल रहे मॉडल से CNG मॉडल 50,000 रुपये तक महेंगी होगी| इन गाडियों का माइलेज भी अच्छा होने वाला है| टाटा के भरोसे के साथ अब CNG वेरियंट देखनेको मिलेगे|

टाटा अपनी सबसे छोटी माइक्रो एसयूवी टाटा पंच से पर्दा उठाया था| देश में कुछ डीलरशिप के पास इस गाडी की बुकिंग चालू कर दी गई है| कंपनी इस कर को 5 लाख रुपये के आसपास भाव रखेगी ऐसा जानकारों का मानना है| दीवाली के सीजन में यह गाडी लोंच हो सकती है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *