Property Price: अपने घर का सपना और महंगा! 15% तक बढ़ सकते हैं मकानों के दाम

News

हमारे देश में जब से पांच राज्यों के चुनाव खत्म हुए है तब से हरेक जीवन जरुरी चीज के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। चीजे महंगी होने के अभी प्रमुख दो कारण बताये जा रहे है एक तो रशिया और यूक्रेन की लड़ाई और दूसरा पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी। यह दोनों कारण की वजह से सभी चीजे महंगी हो रही है।

देश में तकरीबन सभी चीजे महंगी हो रही है। जिससे आम आदमी का बजट दिन ब दिन बिगड़ता ही जा रहा है। ऐसे में अगर किसी ने महेनत करके अपने सपनो का घर बनाने के लिए पैसे इकठ्ठा किये है तो उनका भी बजट इस महंगाई में बिगड़ने वाला है। बतादे के इस्पात की कीमतें (Steel Price) 35 से 40 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 85 से 90 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं। सीमेंट के दाम (Cement Price) करीब 100 रुपये प्रति बोरी बढ़ गए हैं।

मकान बनवाने के लिए सरिया निर्माण सामग्री में आता है। ऐसे में मकान बनवाने वालों की जेब पर भी असर पड़ेगा। पहले से ही इस्पात कीमत ज्यादा थी और अब रूस और यूक्रेन के युद्ध का असर कीमतों पर पड़ रहा है। कच्चे माल की उपलब्धता बहुत कम हो गई है। छोटी मिलें बंद हो गई हैं। कोयला भी महंगा हो गया है। हर एक ब्रांड की सरिया के दाम बढ़े हैं। गैलेंट, कामधेनू, टाटा, रायपुर, जिंदल समेत सभी ब्रांड की सरिया महंगी हो गई है।

पिछले 15 दिन में सरिया का रेट करीब 25 फीसदी तक बढ़ चुका है। सरिया के हर ब्रांड में लगातार इजाफा हो रहा है। 62 हजार रुपये टन वाली सरिया के रेट 83 से 84 हजार रुपये टन तक पहुंच गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *