पद्मनाभ सिंह: सिर्फ 12 साल की उम्र मे बन गए थे महाराजा! 20 हजार करोड के मालिक, शानदार लाइफस्टाइल देख के रह जायेंगे दंग

Informational

अगर आप 20 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति के इकलौते वारिस हो। महलों के राजकुमार की तरह आलीशान जिंदगी जी रहे हो। तो फिर आपको जिंदगी से और क्या चाहिए। जयपुर के अनऑफिसल राजा पदमनाभ सिंह की लाइफ स्टाइल देखकर शायद आपको इसकी झलक मिल जाए। दीया कुमारी और नरेंद्र सिंह के बेटे पद्मनाभ जयपुर के युवा राजकुमार या कहे तो शाही परिवार के वारिस है। पद्मनाभ मॉडल ,पोलो प्लेयर और ट्रैवलर है। उनकि माता दिया कुमारी २०१९ मे सजसमंद से बीजेपी की और से चुनाव लड़ी थी और वह मेंबर ऑफ़ पार्लिमेंट और लोकसभा सदस्य हे.

पद्मनाभ १२ साल की उम्र मे ही अनौपचारिक रूप से “जयपुर के महाराजा” के रूप में स्थापित किये गये थे। उनके नाना यानि भाविनी सिंह को कोई पुत्र नहीं था इस लिए पद्मनाभ को अपना उत्तराधिकारी बनाया। इसके बाद पांचों ने जयपुर के महाराजा सवाई पदमनाभ सिंह नाम अपनाया। आलीशान जीवन शैली के अलावा उनकी शैक्षिक पृष्ठभूमि भी बेहद मजबूत है। उन्होंने अजमेर के मेयो कॉलेज से पढ़ाई की है। जिसे भारत का सबसे अच्छा स्कूल माना जाता हे. उसके बाद वह आगे पढ़ाई के लिए रोम चले गए थे। जहा उन्होनें सांस्कृतिक विरासत, कला, इतिहास और इटालियन भाषा सीखी.

पद्मनाथ अपने मौज शोक के साथ साथ खेल मे भी रूचि रखते हे. पद्मनाभ भारतीय ओपन पोलो कप के सबसे युवा विजेता खिलाड़ी है। विश्व कप पोलो टीम के सबसे युवा सदस्य हैं। पद्मनाभ फॉर्ब्स अंडर 30 मे भी शामिल रह चुके हे. पद्मनाभ कई नामी ब्रांड की रैंप वॉक भी किया करते देखे गए हे। वह रीज विदरस्पून के साथ भी रैंप वॉक पर नजर आए थे।

घूमने के शौकीन पद्मनाभ इंस्टाग्राम पर कई देशों की यात्राओं की तस्वीरें डाली हुई है। साउथ अफ्रीका, इटली, स्पेन, थाईलैंड, कोलंबिया, पुर्तगाल समेत कई देशों की यात्रा कर चुके हैं। रामनिवास महल में उनका निजी आलीशान अपार्टमेंट है, वैसे तो इस महल मे कही सो रूम बने हुए हे। इसी महल में उनके दादा रहा करते थे। एक बेड रूम, साइड बाथरूम , प्राइवेट डायनिंग रूम प्राइवेट, बरामदा और पुल भी है।

२०१८ मे परिवार की कुल संपत्ति 20000 करोड मानी जाती थी, अगर सम्पति को अहेतिहासिक विरासतों के साथ गिना जाये तो यह आंकडा और भी बडा हो सकता हे. पद्मनाभ सिंह के पास बोहत सी विंटेज कार हे, कही बार वह विंटेज कार चलते दिखाई पड़ते हे. पद्मनाभ का परिवार कही तरह के ट्रस्ट, स्कूल और समाज सेवा के काम भी करता हे. उनके परिवार के नाम कही उद्योग, सिटी पैलेस, जयगढ़ किल्ला, अम्बर किल्ला, ट्रस्ट के नाम संग्रहालय हे, पैलेस स्कूल, महाराजा सवाई भवानी सिंह स्कूल,राजमहल पैलेस, माउंट आबू में होटल ऐसे कही प्रॉपर्टीज के मालिक हे या उनके ट्रस्ट के नाम चलते हे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *