हमारा देश कृषि प्रधान देश है। लेकिन किसानों की स्थिति किसी से छुपी नहीं है। उनकी आय को लेकर लगातार बात होती है कि किस तरह उन्हें बढ़ाने का प्रयास किया जाए पर जमिन पे किसानो कि आय मे ज्यादा फर्क नहि आया हे। इन सब के बीच कुछ इंसान ऐसे हैं, जो दूसरो के लिये उदाहरन पेश करते हैं। थोड़ी सी टेक्नोलॉजी और थोड़ा सा दिमाग लगाकर खेती की जाए तो लाखों रुपए कमाये जा सकते हैं। कही किसान आज कल बगायती खेती करना पसंद करते हे जिसमें ३, ४ साल इंतज़ार करना पड़ता हे पर जब मुनाफ़ा होता हे तो आपका खर्चा एक दो साल में ही वापस दिला देता हे, और ये सालो साल चलने वाली खेती होती हे. वही कुच लोग साग, साल, सिसम, चंदन के पेड लगाके एक साथ मुनाफा लेना पसंद करते हे.
जैसा कि हम लोग जानते हे चंदन के पेड़ की या लकडी की किमत बोहत ज़्यादा हे, चंदन की लकडी का उपयोग पूजा, हवन फर्निचर और भी कही जगह पे होती हे. माना जाता हे की चंदन का एक पेड कमसे कम ४ से ६ लाख मे बिकता हे. अगर आप चंदन के पेड़ २ एकर जमिन पे लगाए तो १० से १२ साल के भीतर ही 40 करोड रूपिये कमा सकते हे. चंदन के साथ आप दूसरी खेती भी कर सकते हे. चंदन के २ पेडो के बीच मे काफ़ी जगह बच जाती हे, वहा पे आप दूसरी खेती करके अधिक मुनाफा कमा सकते हे.
२ एकर में आप आराम से ८०० पौधे लगा सकते हे. इस पौधे को पेड बन ने मे करिब १० से १२ साल लगेंगे. अगर एक पेड से आपको औसतन ५ लाख भी मिल जाए तो आपको १२ साल बाद ४० करोड मिल सकते हे. यानी सालाना खर्च निकाल के करिब ३ करोड तक का मुनाफा कर सकते हे. चंदन का एक पौंदा आपको ४०० से ८०० रूपिये मे आसानी से मिल जाता हे. चंदन के पौदे के साथ आपको एक और पौदा लगना पडेगा, इस्से हम होस्ट कहेते हे. यह दूसरी खेती मे उपयोग मे लिए जाने वाले मेल फिमेल की तरह ही होता हे. बिना होस्ट के चंदन का पैदा पेड नही बन सकता हे.
चन्दन का पौदा साल मे किसी भी वक्त लगाया जा सकता हे, चन्दन को 8 से 46 डिग्री तक के तापमान मे उगया जा सकता हे. चन्दन के पौदे को आप मार्केट मे नहि बेच सकते चन्दन कि लकडी सरकार के द्वारा खरीदी जाति हे. चन्दन को कम पानी की जरुरत पडती हे. चन्दन के २ पौदे के बिच मे २० से २५ फीट की दुरी रखनी चाहिए। इन १२ साल मे चन्दन के साथ दूसरी खेती भी ली जा सकती हे. चन्दन के पेड के लिए आपको थोडा इंतजार जरूर करना पड सकता हे मगर १२ साल बाद एक साथ करोडो मे कमा सकते हे. चनदं का पेड जैसे जैसे बडा हो वैसे उसकी निगरानी बढानी होगी, चन्दन के पेड पे कही तस्करो की नजर रहती हे. अगर आप ध्यान दे के यह खेती करे तो कुछ ही साल मे आप करोड पति बन जाऐगे.