मंगलवार को जौनपुर जिल्ले में आठ साल की बच्ची बकरी चराने गई थी, वहां उसी गाओ के एक युवाकने उसपे दुष्कर्म किया ऐसा आरोप लगाया गया है. ऐसा आरोप लगाया गया है के लड़की बेहोश हो जाने से आरोपी घभराकर वहा से फरार हो गया था. हलाकि पुरे केस की पुष्टि के लिए पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है.
पूरा मामला इसतरह है के मुनग्रबादशाहपुर थाने क्षेत्र के एक गाव में मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे आठ साल की छोटी सी बच्ची अपनी बकरी चराने खेतो में गई थी वही अकेलेपन का फायदा उठाते उसी गाओ के २२ वर्षीय युवक ने लड़की को बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. वही पीडिता बेहोश हो जाने से युवक घभाराकर वहां से फरार हो चूका था, कुछ देर बाद लड़की को होश आते ही वो अपने घर पहोची परिवार वालो से पूरी बात बताई, ये वाकिया सुनतेही घरवालो के पेरो से जमीं खिसक गई.
घरवालो ने तुरंत ही पुलिस थाने पहोच के युवक के खिलाफ कम्प्लें की, पुलिस ने आरोपी फरार युवक को अपने हिरासत में लेके पूछताछ शुरू की और लड़की को चिक्सकीय जांच के लिए अस्पताल भेजदिया गया.
पुलिस के मुताबिक़ दुष्कर्म का आरोप जूठा है. थाना अध्यक्ष संतोषकुमार शुक्ला ने बताया की दोनों परिवारों के बिच में बहोत समय पहेले से रंजिश चल रही है और इस रंजिश के चलते ये जूठा आरोप लगाया गया लगता है.