ये 3 रुपये से कम वाला स्टॉक हुआ 178 का, 1 लाख को बनाया 65 लाख, जानिए क्या करती है कंपनी?

Informational News

पिछले कुछ सालोसे शेयर बाजार में बहोत तेजी देखनेको मिल रही है| कई लोगो ने कुछ ही पैसे लगाकर उनसे बहोत सारा लाभ कमाया है| शेयर बाजार में पिछले कुछ महीनो में पेनी स्टोक्स ने अपने निवेशको का पैसा 10 गुना सभी ज्यादा कर दिया है| आज हम आपको एक ऐसे पेनी स्टोक के बारेमे बताने जा रहे है जिसमे केवल 1 साल में अपने निवेशको का पैसा 65 गुना कर दिया है|

हम बात कर रहे है TATA Teleservices के शेयर की| TATA Teleservices ने अपने निवेशको को इतना ज्यादा रिटर्न पिछले कुछ ही महीनो में दिया है, जितना शायद ही किसी कंपनी ने दिया हो| अब आगे भी इसकी तेजी बनी रहेगी या नहीं वह देखनेको बात है|

TATA Teleservices का 1 महीने का रिटर्न कितना है?

पिछले 1 ही हफ्ते में इस कंपनी के शेयर ने 10% का रिटर्न दिया है| एक हफ्ते पहले यह शेयर 162 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था, आज यह शेयर की कीमत करीब 178 रुपये है| एक महीने पहले TATA Teleservices के शेयर की कीमत करीब 107 रुपये के करीब थी| इसका मतलब यह हुआ की, कंपनी के शेयर ने अपने निवेशको को 66% रिटर्न केवल 1 महीने में दिया है|

TATA Teleservices का 6 महीने और 1 साल का रिटर्न

6 महीने पहले TATA Teleservices के शेयर की कीमत 40 रुपये के आसपास थी| जो अब 178 रुपये हो गई है, यानी की कंपनी ने अपने निवेशको को 340% का रिटर्न दिया है| अगर हम 1 साल की बात करे तो शेयर ने करीब 2200% का रिटर्न दिया है| 1 साल पहले कंपनी के शेयर की कीमत 7 रुपये के आसपास की थी| 16 अक्तूबर 2020 को एक शेयर की कीमत करीब 2.75 रुपये प्रति शेयर की थी|

ऊपर के आंकड़ो से मालुम चलता है की, जिसने इस कंपनी में 1 महीने पहले 1 लाख रुपये निवेश करे होंगे उसको आज 1.66 लाख रुपये मिल रहे होंगे| जिसने 6 महीने पहले इसमें 1 लाख का निवेश किया होगा उनको आज 4.40 लाख रुपये मिल रहे होते| और अगर किसीने 16 अक्तूबर, 2020 को इस कंपनी में 2.75 रुपये से निवेश किया होता तो आज उसके 1 लाख रुपये के 65 लाख रुपये बन गए होते|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *