गलती से फोन की फोटो हो गई हैं डिलीट, तो बिना थर्ड पार्टी ऐप के ऐसे करें रिस्टोर, जानिए पूरा प्रोसेस

Informational

आज कल सभी के पास स्मार्टफोन हो गए है| कई लोग अपने फोटो, विडिओ और डेटा को ऑनलाइन सेव करते है| हमारे मेसे कई लोग गूगल फोटो का इस्तेमाल करते है| गूगल फोटोज में सेव करे जाने वाले फोटो डिलीट हो जाने पर परेशानी होती है और हमारी पुरानी यादे चली जाती है| लेकिन गूगल फोटो में डिलीट हुई फोटो को आप वापिस ला सकते है| आज हम आपको इस लेख में कैसे एंड्राइड, ios और कंप्यूटर में फोटो को वापिस लाते है वह बताएँगे|

एंड्राइड यूजर गूगल फोटो में डिलीट हुई फोटो कैसे रिस्टोर करे?

सबसे पहले Google Photos एप को ओपन कर लेना है| उसके बाद लेफ्ट हेंड साइड टॉप कार्नर पर आपको एक बर्गेर जैसा चिन्ह दिखाई देगा| उस पर क्लिक करे| फिट ट्रेश के आप्शन में जाए| वहा आपको डिलीट करी गई फोटो दिखेगी| जिस फोटो को आपको वापिस लाना है उस पर लॉन्ग प्रेस करे और रिस्टोर बटन पर क्लिक करे| आपका फोटो वापिस आ जायेगा|

iOS यूजर गूगल फोटो में डिलीट हुई फोटो कैसे रिस्टोर करे?

एप्पल के डिवाइस में Google Photos खोले| लेफ्ट साइड, टॉप कोर्नर पर बर्गेर आइकन पर क्लिक करे| बिन ऑप्शन सिलेक्ट करे| लेफ्ट साइड टॉप पर थी डॉट पर टच करे| उसके बाद सिलेक्ट ऑप्शन पर क्लिक करे| फिर आपको जो फोटो रिस्टोर करना है उस पर क्लिक करे और रिस्टोर पर क्लिक करके फोटोज को सेव कर सकते है|

Computer यूजर गूगल फोटो में डिलीट हुई फोटो कैसे रिस्टोर करे?

कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में https://photos.google.com/ ओपन करले| इसके बाद अपने जिस आईडी में फोट है उस आईडी से लॉग इन करे| अब होमपेज पर आपको लेफ्ट साइड टॉप कोर्नर में बर्गेर दिखेगा| उसपर क्लिक करे| उसके बाद ट्रेश आप्शन पर जाए| वहा पर आपकी डिलीट हुई फोटोज होगी| उसमेसे जो आपको रेस्तोर करनी है उसे सिलेक्ट करले और रिस्टोर के बटन पर क्लिक करले|

क्या होता है Google Photos?

गूगल फोटो एक ऐसी एप है जिसमे आप अपने फोटो सेव कर सकते है| कई बार लोगो का फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है| ऐसे में उस फोन में रखे फोटो चले जाते है| अगर आपने सब फोटो को गूगल फोटो एप में रखा होगा तो वह ऑनलाइन गूगल के सर्वर में सेव रहेगी| और दूसरा फोन लेने के बाद अपनि पुरानी आईडी से लॉग इन करने पर साड़ी फोटो नए फोन में आ जायेगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *