सरकार का 2022 तक किसानो की आय दोगुनी करनेका लक्ष हांसिल करना है| इसके लिए किसानो को नए नए कमाई के रस्ते सरकार द्वारा दिखाए जा रहे है| नए साहसो के लिए लोन भी दी जा रही है| सरकार अब एक नयी योजना लेकर आई है| यह योजना किसान क्रेडिट कार्ड जैसी ही है| इस योजना का नाम पशु किसान क्रेडिट कार्ड है| इस योजना की सारी जानकारी हम आज आपको इस लेख में देने जा रहे है|
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना में किसान को 3 लाख रुपये तक की राशी लोन के रूप में मिलेगी| यह राशी गाय, भेंस, बकरी और मुर्गी पालन के हेतु प्रदान करी जायेगी| इस योजना में अगर आपको 1.60 लाख रुपये लेने है तो आपको कोई गारंटी नहीं देनी होगी|
पशु किसान क्रेडिट कार्ड में एक गाय के सामने 40,783 रुपये की लोन देने का प्रावधान है| जबकि 1 भेंस के सामने 60,249 रुपये, एक बकरी के सामने 4063 रुपये और एक मुर्गी के सामने 720 रुपये देने का प्रावधान है| यह लोन प्राप्त करने के लिए आपको अपना आधार कार्ड, पान कार्ड, वोटर आईडी, मोबाइल नंबर और एक फोटो की आवश्यकता होगी|
पशु किसान क्रेडिट कार्ड में व्याज दर सामान्य ही है| अमूमन किसान क्रेडिट कार्ड में व्याज दर 7 फीसदी होती है| इस योजना मेभी 7 फीसदी व्याज लगेगा| लेकिन आपको 4 फीसदी ही भरना होगा| क्युकी केंद्र सरकार 3 प्रतिशत ब्याज की सब्सिडी देगी| इस योजना में अधिकतम 3 लाख रुपये तक की लोन देने का प्रावधान बनाया गया है|
इस योजना का सबसे बड़ा उदेश्य छोटे किसानो को आत्मनिर्भर बनाना है| इस लोन की राशी के किसान अपना डैरी का व्यवसाय बढ़ा सकते है| इसके साथ साथ मुर्गी पालन करके, मुर्गी के अंडो को बेचकर भी छोटे किसान अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते है| यह योजना अभी सिर्फ हरियाणा में लागु हुई है| हरियाणा के किसान इसका लाभ उठा सकते है|
इसी जानकारी हर रोज पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और इस लेख को अपने मित्रो और सबंधियो के साथ शेयर करना न भूले| धन्यवाद|