तालिबान का बड़ा वादा, भारत के लिए राहत तो पाकिस्तान को करारा झटका

News

अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्ज़ा कर लिया है| कबजा करने के बाद वहा की सर्कार गिर गई है और वहा की संसद और सभी सरकारी कार्यालयों पर तालिबान ने अपना कबजा ले लिए है| तालिबान के कबजे कर लेने के बाद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने देश छोड़ दिया है| तालिबान के सत्ता हथियाने से हमारा पडोशी देश पाकिस्तान बहोत खुश है| पाकिस्तान को उम्मीद है की वह अब अफगानिस्तान की जमीं का इस्तेमाल करके भारत ने आतंकवादी गुसा पाने में सफल होगा| लेकीन अफगानिस्तान की ओरसे एक एसा सन्देश आया है जिसे सुनकर पाकिस्तान बिलकुल भी खुश नहीं होगा| यह सन्देश भारत केलिए बहोत संतोष कारक है|

तालिबान के प्रवक्ता जबिहुल्लाह मुजाहिद ने मंगलवार को एक न्यूज चेनल को इंटरव्यू देते हुए कहा है की अफगानिस्तान की जमीं का इस्तेमाल किसी और देश के खिलाफ नहीं होने दिया जाएगा| यह कहनेसे पाकिस्तान के अरमानो पर पानी फेर दिया है| उन्होंने कहा है की ”तालिबानी प्रवक्ता ने पाकिस्तान के इरादों पर पानी फेरने के भी संकेत दिए और कहा कि अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल किसी और देश के खिलाफ नहीं होने दिया जाएगा। मुजाहिद ने कहा, ”हम अपने पड़ोसियों और क्षेत्रीय देशों को भरोसा देना चाहते हैं कि हम अपनी जमीन का इस्तेमाल दुनिया में किसी देश के खिलाफ नहीं होने देंगे। हम विश्व समुदाय को भी आश्वासन देते हैं कि हम इस बात के लिए प्रतिबद्ध हैं कि आपको हमारी जमीन से कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा।”

तालिबान द्वारा जोर देकर कहा गया है की अफगानिस्तान अपने पडोशी और अन्य देशो के खिलाफ अपनी जमीं इस्तेमाल नहीं करने देगा| सभी देश चिन्तंत है की अब फिरसे अफगानिस्तान आतंकी संगठनो के लिए स्वर्ग जैसा काम करेगा| लेकिन तालिबान की तरफ से ऐसी बात सामने आना हमारे लिए सुकून दे सकता है| फिर भी तालिबान का भरोसा नहीं कर सकते है|

इसी जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और इस लेख को शेयर करना न भूले| धन्यवाद|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *