एक से ज्यादा बैंक में अकाउंट रखने वाले हो जाएं सावधान, झेलनी पड़ सकती है ये मुसीबतें!

Informational

अगर आप 12 महीने से ज्यादा किसी बैंक अकाउंट में कोई ट्रांजैक्शन नहीं करते हैं तो बैंक उस अकाउंट को निष्क्रिय खाता घोषित कर देता है.वहीं अगर 24 महीनों तक आप अपने अकाउंट में कोई एक्टिविटी नहीं करते हैं तो बैंक उसे डॉर्मेंट अकाउंट घोषित कर देता है.अधिक बैंक अकाउंट रखने के कई नुकसान है.एक ही नाम पर अधिक बैंक अकाउंट रखने से आपके सिविल स्कोर से लेकर इनकम टैक्स भरने की प्रक्रिया पर भी गहर असर पड़ता है।

देश के सभी लोगों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। अगर आपका भी एक से ज्यादा बैंक अकाउंट है तो आपको बड़ा कसान हो रहा है,जी हा एक से ज्यादा एकांउट रखने वालो के एकाउंट में से पैसा धीरे धीरे कटता है और उन्हें मालूम भी नहीं पड़ता। विशेषज्ञों के अनुसार आपको एक ही बैंक एकाउंट रखना ही हितावह है। एक से ज्यादा बैंक अकाउंट से आपका कई तरह का नुकसान होता है। हर एक बैंक का अपना-अपना अलग-अलग एकाउंट मेंटिनेंस चार्ज, एटीम चार्ज, SMS चार्ज, सर्विस चार्ज, मिनिमम बैलेंस रखने का चार्ज होता है।

आपके जितने बैंक में एकाउंट होंगे आपको उतने बैंकों में आपको हर बैंक को इस तरह सभी चार्ज देने होते हैं इसके लिए आपको बैंक जाना नहीं पड़ता बैंक समय-समय पर ये सभी शुल्क आपके खाते से काट लेता है। ऐसे में आपको अगर बहुत जरूर है तभी एक से अधिक बैंक एकाउंट रखें। अगर आपको ऐसी कुछ जरुरत नहीं है तो हितावह है के आप एक ही बैंक में अपना एकाउंट रखे और उसीसे ही अपने तामम ट्रांजेक्शन करें। आपके दूसरे बैंक में भी एकाउंट है और आपको उसकी जरुरत नहीं है तो उसे तत्काल जा के बंध करवाये और नुकसान से बचे।

सबसे ज्यादा बैंक लोगो के खाते में मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं कर पाने पर हर महीने बैंक बेवजह आपसे काफी अधिक चार्ज वसूल करती है। प्राइवेट बैंकों में भी मिनिमम एकाउंट बेलेंस मेंटेन करने के चार्जिस बहुत ज्यादा है। अगर आपने अपने एकाउंट में मिनिमम बेलेंस मेंटेन नहीं किया तो इसका सीधा असर आपके सिबिल स्कोर पर पड़ता है।

आपको बता दें कि आज के समय में सिबिल स्कोर (CIBIL Score) काफी महत्वपूर्ण है। सिबिल स्कोर के आधार पर ही सभी बैंक लोन देटी है। अगर आपका सिबिल खराब है या फिर कम है तो आपको लोन नहीं मिलेगा अगर कोई बैंक देने को तैयार भी होता है तो वह ज्यादा व्याजदर पे देगा।

खाता बंद कराना है जरूरी

अगर आप किसी अकाउंट का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो बेहतर यही है कि आप उसे बंद करा लें.बैंक अकाउंट बंद कराने के पहले आपको बैंक से सारा पैसा निकालना होगा. इसके बाद सभी सर्विसेज को भी बंद करना होगा. इसके बाद अपने बैंक की ब्रांच में जाकर वहां डिलिंकिंग और बैंक क्लोजिंग फॉर्म सबमिट करना होगा. इसके बाद कुछ और प्रोसेस के बाद बैंक आपका अकाउंट स्थाई रूप से बंद कर देगा. ऐसे में आपको कई परेशानियों से राहत मिल सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *