पेट्रोल डीजल के दाम पिछले कुछ समय से नीचे नहीं आ रहे हैं। वैसे मैं आज फिरसे उसमे बढ़ोतरी देखि गयी हैं। पेट्रोल के दामों में 31 से 35 पैसो की बढ़ोतरी हुई हैं जब की डीजल के दामों में 34 से 37 पैसे तक की बढ़ोतरी देखने को मिली हैं। देश में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम आम नागरिको की जेब पे नया भारं बना रहे हैं।
अभी मुंबई के पेट्रोल के नए दाम 110.75 रुपये हैं और वही डीजल के दाम 101.40 रुपये प्रति लीटर है। दिल्ली में पेट्रोल के दाम 104.79 रुपये और डीजल के नए दाम 93.52 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमते 102.10 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 97.93 रुपये प्रति लीटर है। वही कोलकत्ता में सबसे ज्यादा कीमते देखने को मिली हैं। कोलकाता में पेट्रोलकी कीमते 105.43 रुपये जबकि डीजलकी कीमते 96.63 रुपये प्रति लीटर चल रही हैं।
पेट्रोल एवं डीजल के रेट तेल कम्पनिया तय करती हैं। वे उसमे टैक्सेज और अपना प्रॉफिट मार्जिन जोड़ने के बाद इसकी कीमते तय करते हैं। इसके आलावा एक्साइज दूतु और डीलर कमीशन जैसी जिसे जोड़ने पर पेट्रोल एवं डीजल की कीमते लगभग दो गुना हो जाती हैं। आंतरराष्ट्रीय बाज़ारो के दामों में हर देश अपना खुद का टैक्स लगता हैं जिसके बाद पेट्रोल विक्रेता कम्पनिया अपना मार्जिन जोड़ती हैं।