भारत के उभरते हुए इलेक्ट्रॉनिक मार्किट को देखते हुए हज़ारो कम्पनिया अपनी किस्मत आजमाने भारतीय बाज़ारो में कूद पड़ी हैं। और भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की एक बड़ी रेंज तैयार हो रही हैं। जब भी हम इलेक्ट्रिक बाइकके बारेमे सोचते हैं तो हमे सबसे बड़ा ड्रॉ बैक लगता हैं तो वो हैं उसकी ड्राइविंग रेंज और स्पीड। अगर आपको भी यही महसूस होता हैं तो हम आपके लिए आज कुछ ऐसे ऑप्शन लेके आये हैं जिस बाइक्स ने ऐसे ड्रॉबैक्स को दरकिनार कर दिया हैं।
One Electric Kridn – इस मोटरबाइक में 5.5 kW पीक पावर है और यह 0 से 60 kmph की रफ्तार 8 सेकंड में पकड़ लेती है। इस मोटरबाइक की टॉप स्पीड 95 kmph है और यह ईको मोड में 110km की ड्राइविंग रेंज का दावा करती है।
KM3000 – इस बाइक में 3000W पीक पावर है और यह 0 से 60 kmph की रफ्तार 3.2 सेकंड में पकड़ लेती है। ईस बाइककी टॉप स्पीड 100 kmph है और यह 120km की ड्राइविंग रेंज का दावा करती है।
Revolt RV 400 – Revolt RV 400 की टॉप स्पीड 85 kmph है और यह ईको मोड में 150km की ड्राइविंग रेंज का दावा करती है। इस बाइक में 3000W पीक पावर है।
Odysse Electric Evoqis – इस बाइक में 3000W पीक पावर है और यह 0 से 50 kmph की रफ्तार 4.2 सेकंड में पकड़ लेती है। इस बाइककी टॉप स्पीड 80 kmph है और यह 140km की ड्राइविंग रेंज का दावा करती है।
KM4000 – इस बाइक में 5000W पीक पावर है और यह 0 से 60 kmph की रफ्तार 3.1 सेकंड में पकड़ लेती है। इस बाइक की टॉप स्पीड 120 kmph है और यह 150km की ड्राइविंग रेंज का दावा करती है।