Voter ID card में घर बैठे ऐसे अपडेट करें नया एड्रेस, देखें सबसे सरल तरीका

Informational News

सभी हैं दस्तावेजों में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज आज भी वोटर आईडी कार्ड को माना जाता हैं। वोटर आईडी कार्ड पहचान पत्र के तौर में भी माना जाता है। साथ ही इसका इस्तेमाल करके आप किसी भी प्रकार के चुनाव में वोट दे सकते हैं। देश का हर 18 साल का नागरिक अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा सकता है। वोटर आईडी का इस्तेमाल ग्राम प्रधान के चुनाव से लेकर आप लोकसभा चुनाव तक में वोट डाल सकते हैं। इसके अलावा वोटर आईडी कार्ड का काम आपको होटल में कमरा बुकिंग से लेकर अस्पताल तक में भी पड़ता है।

वोटर आईडी बनवाते समय आपको अपनी सारी व्यक्तिगत जानकारी देनी होती है, जैसे आपका नाम, जन्मतिथि और पता भी इसमें शामिल होता है। मगर कई बार वोटर आईडी बनने के बाद लोग अपना पता इसमें से बदलवाना पड़ता है, क्योंकि उन्हें अचानक से अपना गांव-घर और शहर बदलना पड़ता है। इसलिए वो लोग अपना पता बदलवाते हैं। ऐसे में उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम आज आपको बताते हैं की आप घर बैठे इसे कैसे बदलवा सकते हैं।

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर जाना होगा। अब आप यहां पर ‘करेक्शन ऑफ एंट्रीज इन इलेक्टोरल रोल’ पर क्लिक करना होगा।
  2. वहां पर क्लिक करने पर आपको फॉर्म 8 दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करने के बाद आपको वोटर आईडी कार्ड में बदलाव करने का ऑप्शन दिखाई देगा।
  3. वहां से आप अपना राज्य, शहर और विधानसभा या लोकसभा क्षेत्र का चुनाव कीजिए। इसके बाद आप अपना इलेक्टोरल रोल नंबर, जेंडर और माता-पिता का नाम इत्यादि मांगी हुई इनफार्मेशन भर दीजिए।
  4. फिर आप अपना नया पता डालकर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल-आईडी भर दीजिए और सब्मिट बटन पर क्लिक कर दीजिए। जिसके बाद आपके वोटर आईडी में आपका पता बदल जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *