Yogi Government 2.0 बनते ही बढ़ेगी गरीबों की पेंशन, 1 करोड़ लाभार्थियों को बंपर फायदा

News

जैसा के हम सब जानते है के उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद उत्तरप्रदेश में फिर से योगी आदित्यनाथ की सरकार बन चुकी है। बतादे के सरकार बनते ही योगी आदित्यनाथ ने चुनाव से पहले अपने संकल्प पत्र में जो वादे किए थे, उन्हें एक के बाद एक पूरा कर रही है। बतादे के चुनाव से पहले किये गये वादों में से एक वादा था गरीबो की पेंशन योजना को बढ़ाने का।

बतादे के किये वादे के अनुसार योगी सरकार ने अपना यह वादा भी पूरा किया है। बतादे के योगी सरकार ने गरीब पेंशन योजना की लिमिट बढ़ा दी है। बतादे के इस गरीब पेंशन योजन के तहत प्रदेश में अब एक करोड़ से भी ज्यादा लाभार्थीओ को इस योजना का लाभ मिलेगा। घोषणा के करने के बाद सभी लाभार्थी को 1500 रूपये पेंशन मिलेगी।

पेंशन के लाभार्थियों में वृद्ध, निराश्रित महिलाएं और दिव्यांगजन शामिल होंगे, जिनकी संख्या कुल मिलाकर एक करोड़ के करीब है। जानकारी के मुताबिक, अब सरकार इन्हें 1 हजार रुपये के बजाय 1500 रुपये पेंशन देगी। आंकड़े बताते हैं कि इस योजना के तहत सरकार के हर साल करीब 18000 करोड़ रुपये खर्च होने हैं।

चुनाव से कुछ महीने पहले ही सरकार ने लाभार्थियों की पेंशन 500 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये की थी। अब यह पेंशन 500 रुपये और बढ़ जाएगी। बताया जा रहा है कि एक करोड़ लाभार्थियों में 56 हजार वृद्धाजन, 11 लाख दिव्यांगजन और 31 लाख से ज्यादा निराश्रित महिलाएं शामिल हैं। अब समाज कल्याण विभाग इस कैलकुलेशन में जुट गया है कि लाभार्थियों की पेंशन बढ़ाने के बाद सरकार को और कितनी धनराशि की जरूरत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *