TVS Raider से लेकर Hero Splendor तक ये हैं देश की सस्ती और दमदार माइलेज वाली बाइक्स

Informational

भारतमें अपनी ज्यादा माइलेज और अफोर्डेबल होने की वजह से बाइको का इस्तेमाल ज्यादा होता हैं।  हर घर में एक बाइक तो जरूर होती हैं। काफी किफायती होने की वजह से पेट्रोल के बढ़ते दमोका इतना बोझा नहीं पड़ता ग्राहकों की जेब पर। भारत मैं ज्यादा माइलेज देने वाली कम्यूटर बिको का चलन हमेशा से ही रहा हैं। ऐसे मैं हम भी लेकर आये हैं आपके लिए ऐसी ही कुछ सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक्स की इनफार्मेशन।

भारतीय ग्रामीणों की सबसे ज्यादा पसंदीदा बाइक यानि CT 100 । एक बोहोत ही सस्ती एवं बोहोत ही ज्यादा मिलगे देने वाली बाइक यानि बजाज की सिटी 100 जिसमे आपको 102 cc का 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया हैं। यह इंजन 7500 rpm पर 5.81 kWकी पावर जनरेट करता है।  कंपनी 4 स्पीड गियर बॉक्स दे रहा हैं। इस बाइक की टॉप स्पीड 90km /h  की मिलती हैं। बजाज CT 100 की एक्स शोरूम कीमत 52,832 रुपये है।

भारतीय लोगो की सबसे प्रिय कम्यूटर बाइक मणि जाती हैं Hero Splendor Plus ,ये किफायती रेंज की सबसे बेस्ट बाइक मानी जाती है। इसमें कंपनी 97.2cc का इंजन देती हैं जोकि 8.02PS की मैक्सिमम पावर और 8.05Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।  हीरो की स्प्लेंडर प्लस की एक्स शोरूम प्राइस  63,750 रुपये है।

भारतीय बाज़ारो में कम्यूटर बैको मैं एक नया नाम जुड़ गया है जो की है TVS Raider 125 जोकि लुक्स मैं एक स्पोर्ट्स बाइक की तरह दिखती हैं। किफायती और शानदार लुक की  वजह से हो सकता हैं की यह भारतीयों की नयी फवौरीते कम्यूटर बाइक बन जाए। TVS Raider 125 में कंपनी ने 3-वॉल्व वाला 124.8 cc का एयरकूल्ड इंजन दिया है। 7,500 rpm पर 11.2 bhp की पावर और 6,000 rpm पर 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता हे। इस बाइक की कीमत 77,500 रुपये है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *