Indian Railway: इस राज्य के 11 रेलवे स्टेशनों पर घटी प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत, जानें कितना हुआ सस्ता

Informational

हमारे देश में आधे से ज्यादा आबादी ट्रेन में सफ़र करती है| ट्रेन में बहोत सहूलियत होने के करण लोग ट्रेन में सफ़र करना चुनते है| यहाँ पर सुरक्षा भी ज्यादा मिलती है| हमने देखा होगा की कोई अगर ट्रेन में जा रहा है तो उसको छोड़ने के लिए पेसेंजर से ज्यादा रिश्तेदार उनके साथ आते है| उन सभी को प्लेटफोर्म टिकिट लेनी आवश्यक होती है| अभी पेत्फोर्म टिकिट की कीमत 50 और 30 रुपये है, जिसको गटा कर 20 रुपये और 30 रुपये कर दिया गया है|

पश्चिम मध्य रेलवे ने ने आधिकारिक सुचना जारी करके कहा है की जबलपुर सहित मंडल के बाकी के 11 स्टेशनों पर प्लेटफोर्म टिकिट को सस्ता कर दिया गया है| इन स्टेशनों में जबलपुर, मदन महल, कटनी, कटनी मुंडवारा, मैहर, सतना, रीवा, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, और पिपरिया शामिल है| अब यहाँ पर 30 रुपये की जगह 20 ररुपये प्लेटफोर्म टिकिट देनी होगी| जबकि जबलपुर और मदनमहल में 50 रुपये की जगह 30 रुपये प्लेटफोर्म टिकिट देनी होगी|

अभी भी कई स्टेशनों पर 30 रुपये और 50 रुपये प्लेटफोर्म टिकिट ही जारी है| सूत्रों के अनुसार जल्द ही बाकी के स्टेशनों परभी प्लेटफोर्म टिकिट घटाई जा सकती है| हालाँकि अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं करी गई| प्रधानमंत्री मोदी के पहले कार्यकाल में प्लेटफोर्म टिकिट 5 रुपये हुआ करती थी, जिसको बढ़ा कर 10 रुपये करा गया था| लेकिन देश में कोरोना महामारी के चलते, स्टेशनों पर बेवजह भीड़ न हो इसके लिए प्लेटफोर्म टिकिट को बढ़ा कर 30 और 50 रुपये कर दिया गया था|

अगर किसीके पास प्लेटफोर्म टिकिट नहीं होती है तो उसको 500 रुपये का जुरमाना भी हो सकता है| प्लेटफोर्म टिकिट लेने का फायदा भी है| अगर आपको अचानक से यात्रा करनी पड़े और आपके पास टिकिट नहीं है तो आप प्लेटफोर्म टिकिट ले कर ट्रेन में चढ़ सकते है| आपके ऊपर टिकिट नहीं होने का जुरमाना नहीं लगे जाएगा| आपके पाससे 250 रुपये का फाइन और टिकिट का निर्धारित शुल्क लिया जाएगा| यह आप TT को देकर यात्रा कर सकते है|

एसी रोचक जानकारी हररोज पाने के लिए, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और इस लेख को अपने परिजन और मित्रो के साथ शेयर करना न भूले| धन्यवाद|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *