सोनू सूद को कौन नहीं जनता? सोनू सूद मने कोरोना की महामारी में लोगो की बहोत मदद करी थी| जिसकी वजह से उनको देश के लोगो के तरफ से अच्चा प्यार मिला था| सोनू सूद किसी जान पहचान के महुताज नहीं है| सोनू सूद अपनि फिल्मो में किये गए काम से ज्यादा लोक कल्याण के कामो की वजह से ज्यादा जाने जाते है| लेकिन इस बार सोनू सूद एक अलग वजह से चर्चा में है|
Free 10 G network ,😄 https://t.co/uwUUSMBXLW
— sonu sood (@SonuSood) October 7, 2021
सोनू सूद ने हाल ही में एक ट्विट करके कहा था की फ्री 10g नेटवर्क| अभी फ़िलहाल इण्डिया में 4g चल रहा अहि और 5g को लाने की बात चल रही है ऐसे समय में सोनू भैया 10g तक पहुच गए है| इस मामले में हम आपको पूरी जानकारी बताते है| दरअसल सोनू सूद के एक फेन ने उनकी पेंटिंग एक सिम कार्ड पर करी थी, जिसकी फोटो खीच उसने ट्विटर पर डाली थी| यह देख सोनू सूद बहोत खुश हो गए थे|
इस ट्विट वाले फोटो को देख सोनू सूद इतने खुश हुए थे की उन्होंने इसे रीट्विट करा था और उसमे लिखा था की “फ्री 10g नेटवर्क”| जब सोनू सूद ने अपने फेन का ट्विट रीट्विट किया तो लोगो ने उसके निचे अपनी प्रतिक्रिया दी थी| सब लोगो ने इस पर अच्छी प्रतिक्रिया के साथ साथ कमेंट भी डाले थे|
एक यूजर ने airtel, jio और Vi आर तंज कसते हुए कहा था की ‘सोनू भैया आपका हेल्प करने का नेटवर्क उनसे भी अच्छा है’| वाही एक दुसरे यूजर ने लिखा था की ‘चाइना ने 6g सेटेलाईट लोंच किया है, कुछ करो आप, इण्डिया पीछे छुट रहा अहि’| वास्तम में यह बात मजाक में कही गई है लेकिन यह बात सच है|
एसी रोचक जानकारी सबसे पहले पाने के लिए, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और इस लेख को अपने परिजन और मित्रो के साथ शेयर करना न भूले| धन्यवाद|