Sonu Sood ने ट्वीट किया Free 10G Network! निकले Jio और Airtel से भी आगे

News

सोनू सूद को कौन नहीं जनता? सोनू सूद मने कोरोना की महामारी में लोगो की बहोत मदद करी थी| जिसकी वजह से उनको देश के लोगो के तरफ से अच्चा प्यार मिला था| सोनू सूद किसी जान पहचान के महुताज नहीं है| सोनू सूद अपनि फिल्मो में किये गए काम से ज्यादा लोक कल्याण के कामो की वजह से ज्यादा जाने जाते है| लेकिन इस बार सोनू सूद एक अलग वजह से चर्चा में है|

सोनू सूद ने हाल ही में एक ट्विट करके कहा था की फ्री 10g नेटवर्क| अभी फ़िलहाल इण्डिया में 4g चल रहा अहि और 5g को लाने की बात चल रही है ऐसे समय में सोनू भैया 10g तक पहुच गए है| इस मामले में हम आपको पूरी जानकारी बताते है| दरअसल सोनू सूद के एक फेन ने उनकी पेंटिंग एक सिम कार्ड पर करी थी, जिसकी फोटो खीच उसने ट्विटर पर डाली थी| यह देख सोनू सूद बहोत खुश हो गए थे|

इस ट्विट वाले फोटो को देख सोनू सूद इतने खुश हुए थे की उन्होंने इसे रीट्विट करा था और उसमे लिखा था की “फ्री 10g नेटवर्क”| जब सोनू सूद ने अपने फेन का ट्विट रीट्विट किया तो लोगो ने उसके निचे अपनी प्रतिक्रिया दी थी| सब लोगो ने इस पर अच्छी प्रतिक्रिया के साथ साथ कमेंट भी डाले थे|

एक यूजर ने airtel, jio और Vi आर तंज कसते हुए कहा था की ‘सोनू भैया आपका हेल्प करने का नेटवर्क उनसे भी अच्छा है’| वाही एक दुसरे यूजर ने लिखा था की ‘चाइना ने 6g सेटेलाईट लोंच किया है, कुछ करो आप, इण्डिया पीछे छुट रहा अहि’| वास्तम में यह बात मजाक में कही गई है लेकिन यह बात सच है|

एसी रोचक जानकारी सबसे पहले पाने के लिए, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और इस लेख को अपने परिजन और मित्रो के साथ शेयर करना न भूले| धन्यवाद|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *