Smartphone इस्तेमाल कर रहे हो तो ये 10 गलतिय कभी न करे, नहीं तो बम की तरह फट जाएगा फोन, जानिये और अपनी जान बचाइए

Informational

आज कल हम आयेदिन समाचार सुनते रहते है के चार्जिंग में होने से यह स्मार्ट फोन फट गया ,ज्यादा इस्तमाल करने कारण यह फोन फट गया। ऐसा ही दिन प्रति दिन किसी न किसी के साथ होता रहता। ऐसा हु कुछ अर्मेरिका में एक फ्लाइट में स्मार्टफोन में आग लगने की कारण सभी यात्रिओ को जहाज से नीचे उतरना पड़ा। पिछले एक साल से स्मार्ट फोन फटने के किस्से बढ़ गये है।

आपको बतादे के फ़ोन फटने की सबसे बड़ी वजह होती है फोन की बैटरी. ज्यादा इस्तेमाल करने के कारण फ़ोन की बैटरी गर्म हो जाती है और फिर फंट जाती है। ऐसे ज्यादातर किस्सों में कंपनियां ज्यादातर यूजर को दोषित ठहराते हैं. आज हम आपको ऐसी 10 गलतियों के बारे में बताने वाले है, जिससे कारण फोन फटने का ज्यादा खतरा होता है. यूजर अंजाने में यह गलतीया कर बैठते हैं और उसका खतरनाक परिणाम काफी खतरनाक होता है.

अगर आपका फोन गिर जाए और फिर डेमैज हो जाता है, तो आप से निवेदन है के आप फोन को तुरंत इस्तेमाल न करें. सबसे पहले आप अपने फ़ोन को सर्विस सेंटर में ले जाएं. मान लीजिए अगर आपके फोन की स्क्रीन क्रैक हुई है, तो पानी या पसीना डिवाइस में प्रवेश कर सकता है और बैटरी को काम करने योग्य नहीं बनाता है. क्षतिग्रस्त फोन का उपयोग करना जोखिम भरा है.

ज्यादातर लोग मोबईल को फ़ास्ट चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जिंग एडेप्टर का उपयोग करते है। लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग का प्रयोग करने से बैटरी पर काफी ज्यादा दबाव पड़ता है। इसीलिए आप इसी चार्जर से अपने फ़ोन को चार्ज करे जो फोन के साथ आया है। इसके अलावा दूसरे ,फेक या डुप्लिकेट चार्जर से भी फोन को चार्ज न करें।

अगर आपके फ़ोन की बैटरी ख़राब हो जाती है तो आप कृपा कर्जे अपने फ़ोन में थर्ड पार्टा या फेक बैटरी का उपयोग करने से बचे. खराब लिथियम-आयन बैटरी ओरिजनल बैटरी के मुकाबले ज़्यादा गरम हो जाती है, जिससे फोन में आग लगने या फट ने के चांस बढ़ जाते है।

अगर आपने अपना फोन चार्जिंग में लगाया है और फ़ोन गरम हो रहा है तो तुरंत आप फ़ोन को चार्जिंग से निकाल दे और फोन को साइड पर रख दीजिए.

अक्सर कई लोग अपनी कार या गाड़ी में जो चार्जर होता है उसका उपयोग अपने फ़ोन को चार्ज करने में करते है। कार के चार्जर का इस्तमाल करना खतरनाक साबित हो सकता है। ज्यादातर कंपनियां चार्जिंग प्वाइंट थर्ड पार्टी वेंडर्स के पास बनवाती है जीससे आपके फोन को नुकसान पहुंच सकता है और उसमें आग लग सकती है।

अक्सर लोग अपना फोन तब तक चार्ज करते है जब तक बैटरी 100 परसेंट चार्ज ना हो जाये आपको बतादे के ऐसा जरूरी नहीं कि 100 परसेंट चार्जिंग होने पर ही फोन को चार्जिंग प्वाइंट से निकाला जाए. अगर आपको अपने फ़ोन की बैटरी को एक अच्छी लाइफ देनी है तो आप फ़ोन को 90 परसेंट चार्ज होने क्र बाद ही चार्जिग पॉइंट से निकालें. अक्सर ओवरचार्ज होने के कारण फ़ोन गर्म हो जाता है।

याद रहे कि आप जब भी फोन को चार्ज करते हो तब फ़ोन धूप या फिर किसी गर्म चीज से दूर होना चाहिये। धुप या किसी गर्म चीज के कारण फ़ोन जल्द गर्म हो जाता है।

अक्सर ऐसा देखा गया है के लोग चार्जिंग करते समय भी फ़ोन का इस्तमाल करते है। इससे फ़ोन पर दबाव बनता है और गर्म हो जाता है।

अगर कभी भी आपका फ़ोन डेमेज या ख़राब हो जाता है तो आप अपने फोन को सर्विस सेंटर में ही ठीक कराएं. इससे आपका फोन सही हाथों में होता है. लोकल रिपेयर शॉप वालों के पास वो टूल्स नहीं होते. जिससे फोन ठीक किया जा सके. इससे आपके फोन के अंदर सर्किट उलझ सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *