Rakesh Jhunjhunwala का पसंदीदा स्टाॅक! 86 रुपये का शेयर कर सकता है मालामाल, जानिए क्या है वजह?

Informational News

राकेश जुनजुनवाला अपने सफल निवेशक के तौर पर जाने जाते है| राकेश जुनजुनवाला भारत के वोरन बफेट माने जाते है| वह किसी भी कंपनी में निवेश करले, उस कंपनी की काया पलट हो जाती है| उन्होंने अपने जीवन में बहोत सारा पैसा शेयर बाजार में निवेश करके ही कमाया है| कई लोग वह जिस स्टोक में निवेश करते है उस स्टोक में निवेश करके अच्छा रिटर्न प्राप्त करते है|

एक ऐसा ही स्टॉक है, जिसमे राकेश जुनजुनवाला ने अपना निवेश करा है| यह स्टॉक फेडरल बेंक का है| राकेश जुनजुनवाला ने फेडरल बेंक में अपनी हिस्सेदारी करीब 0.40% बढ़ा दी है| आको 0.40% कम लगेगा, लेकिन यह करीब 75 लाख शेयर होते है| इसके मुताबिक अब राकेश जुनजुनवाला के पोर्टफोलियो में फेडरल बेंक के और 75 लाख शेयर जुड़ गए है|

फेडरल बेंक के शेयर की बात करे तो, पिछले 6 महीनो में बेंक का शेयर 70 से 90 के बिचमे घूम रहा है| इस शेयर ने अपने शेयरधारको को अच्छा रिटर्न अभी तक नहीं दिया है| जुलाई 2021 में आई रिपोर्ट के मुताबिक, राकेश जुनजुनवाला ने अपनी हिस्सेदारी को बेंक में बरक़रार रखा है|

बेंक के की फाइनेंसियल इयर 22 क्वार्टर 2 की बात करे तो इसके नमबर बहोत मजबूत दिखाई दे रहे है, जिसका इशारा ऊपर की और दिखाई पड़ रहा है| शेयर बाजार के एक्पर्ट का मानना है की फेडरल बेंक के शेयर में आने वाले समय में अच्छा उछाल देखनेको मिल सकता है|

फाइनेंसियल इयर 22 क्वार्टर 2 में इसका तिमाही आधार पर एडवांसेस 3.4% बढ़कर 1.37 लाख करोड़ रुपये हो गया है| इस बेंक की डिपोजिट में 2.5% वृध्धि दिखाई पड़ रही है| इस वृध्धि के साथ बेंक की डिपोजिट 1.68 लाख करोड़ रुपये तक पहुच गई है| इसके साथ साथ बेंक का CASA रेशियो 135 BPS बढ़कर 36.16% हो गया है| ऐसे में एक्पर्ट का कहना है की बेंक का शेयर बहोत मजबूत दिखाई दे रहा है|

एसी शेयर बाजार से सबंधित जानकारी पाने के लिए, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और इस लेख को अपने परिजन और मित्रो के साथ शेयर करना न भूले| धन्यवाद|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *