Post Office Scheme : 124 महीने में रुपया होगा डबल, जानिए कैसे मिलेगा फायदा

Informational

हमेशा से ही पोस्ट ऑफिस मैं पैसे निवेश करना एक सेफ ऑप्शन की तरह देखा जाता हैं क्युकी वहां पैसे डूबने का कोई खतरा नहीं महसूस होता। पोस्ट ऑफिस की एक योजना हैं जिसका नाम हैं किसान विकास पत्र।  यह योजना की खास बात यह हैं की इसमें निवेश किया हुआ आपका पैसा 124 महीनो मैं डबल हो जाता हैं।

किसान विकास पत्र में निवेश किये गए पैसो पे सालाना  6.9 %  हैं।  इस योजना के तहत आप कमसेकम 1000 रुपये इन्वेस्ट कर सकते हैं। कोई भी व्यक्ति किसी भी ब्रांच मैं इस का लाभ ले सकता हैं। कोई भी भारतीय जिसकी उम्र 18 या 18 साल से ऊपर हो वो इस योजना का लाभ ले सकता हैं। इस योजना माँ बाप अपने नाबालिग बच्चोके नाम से अकाउंट खुलवा सकते हैं।  केवल बिन्नीवासी भारतीय ही इसका लाभ नहीं ले सकते। इस्पे 6.9 प्रतिशत सालना  इंट्रेस्ट कंपाउंड होता हैं।

किसी कारनवश अगर आपको समयसे पहले KVP मैं से पैसे निकने पड़े तो निकल सकते हैं लेकिन अगर आप एक साल के अंदर यह रूपया निकाल ते हैं तो आपको कोई भी ब्याज  नहीं दिया जायेगा। और उस पर जुरमाना भी लगेगा। वही आप डेढ से ढाई साल के बिच पैसा विथड्रॉ करते हैं तो कोई भी जुरमाना नहीं लगेगा।

किसान विकास पत्र योजना (KVP)

KVP एक  वन टाइम इन्वेस्टमेंट योजना हैं जिसका टेन्योर 124 महीने हैं। जिसमे न्यूनतम इन्वेस्टमेंट की सीमा 1000 हैं और अधिकतम इन्वेस्टमेंट की कोई भी सिमा नहीं हैं। KVP मैं 1000,5000,10000 और 50000 रुपये तक के सर्टिफिकेट अवेलेबल हैं। 50000से ज्यादा के अमाउंट पे आप के पास पैन कार्ड होना आवशयक हैं। अगर आप इसमें 10 लाख से ह्यदा का इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आप को आपके इनकम प्रूफ रजू करने होंगे। आपको बतादे की सेक्शन 80C के तहत इसे छूट नहीं मिलती लेकिन मेच्योरिटीपर जो अमाऊंट निकालेंगे उसपर कोई टैक्स नहीं लगेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *