PITAL KE BARTAN KE FAYDE

घर में पीतल के बर्तन जरूर रखें, इसके 5 उपाय सेहत के साथ चमकाएंगे सौभाग्य

Devotional

प्राचीन समय में लोग चांदी या पीतल के बर्तन में खाना खाते थे.जैसे जैसे समय बीतता गया वैसे वैसे ये परंपरा ख़त्म होती गयी.कहा जाता है की पीतल के बर्तन में खाने से आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेता है.पीतल का बर्तन स्वास्थ्य और ज्योतिष दोनों में बहोत ही लाभ दायक है.

सौभाग्य की प्राप्ति के लिए पीतल के उपाय

  • कुंडली में बृहस्पति ग्रह को मजबूत करने केलिए ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से पीतल पर देवगुरु बृहस्पति का अधिपत्य है इस लिए पीतल के बर्तन का उपयोग करने से बृहस्पति ग्रह की स्थिति मजबूत होगी.
  • शुक्रवार को पीतल के दीपक में शुद्ध देशी घी का दीप जलाए मां लक्ष्मी की पूजा आरती करे इस से मां लक्ष्मी की कृपा आप पे बनी रहेगी.
  • पिला रंग भगवान विष्णु का रंग है. संस्कृत में पित का मतलब पिला होता है.पीतल के कलश में चने की दाल भगवान विष्णु को अर्पित करे जिस से आपका सौभाग्य की प्राप्ति होगी.
  • पीपल के पेड़ के निचे पीतल की कटोरी में दही भरकर रख दे जिस से दुर्भाग्य से मुक्ति मिलेगी बिना किसी रूकावट के आप का कम चलता रहेगा.

पूर्णिमा के दिन शुद्ध देशी घी से पीतल का कलश भर कर भगवान श्री कृष्ण को चढ़ाए जिस से आपके घर में संपन्ना बनी रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *