PF खाताधारकों को मिलने जा रहा हे दिवाली गिफ्ट, बैंक अकाउंट में जल्द जमा हो सकते हे पैसे!

News

EPFO यानि की एम्प्लोयी प्रोविडेंड फंड आर्गेनाईजेशन, EPFO के पास 11 लाख करोड से भी अधिक AUM मौजूद हे. आप जिस संस्था में काम करते हैं उस संस्था की ओर से आपको आपकी तनख्वा के आलावा हर महीने EPFO ​​खाते में पैसा ट्रांसफर किया जाता है. यह आपकी तनख्वा का निश्तित हिस्सा होता हे. जो आपके वेतन से काट कर पीएफ खाते में जमा की जाती है. आपकी संस्था भी इस खाते में उतनी ही राशि का योगदान करती है. आप यह पैसा जरुरत पडने पर या रेटायर्मेन्ट के वक्त निकल सकते हे.

इस साल PF खाताधारकों को मिल सकता हे दिवाली गिफ्ट, आ सकता है बैंक में ब्याज का पैसा, EPFO के पास करीब ६ करोड से अधिक ग्राहक हे उनके खातों में व्याज की रकम ट्रांसफर कर सकती हे. 2019 में EPF पर 8.65 फीसदी ब्याज मिला था और इससे पहले यानि 2018 में 8.55 फीसदी ब्याज दिया गया था. यह व्याज 2021-2022 की तुलना मे ज्यादा था. इस साल 8.50% व्याज मिलने जा रहा हे, EPFO जल्द ही अपने सब्सक्राइबर्स के खातों मे यह ब्याज की रकम जमा कर सकता हे. इस साल मिलने वाला व्याज पिछले ५ सालो मे सबसे कम माना जा रहा हे.

आज फर्जी कॉल के माध्यम से की जा रही ढगी बोहत ही बड गई हे. अगर आपके पास भी ऐसा कोई कॉल आता हे तो सतर्क रहना जरुरी हे. वही  EPFO ने भी ट्विटर पर संदेशा जारी करते हुए कहा है की, ‘ईपीएफओ कभी भी कॉल करके अपने खाताधारकों से यूएएन नंबर, आधार नंबर, पैन नंबर या बैंक डिटेल नहीं मांगता है और न ही EPFO अपने अकाउंट होल्डर को कॉल करता हे’. अगर आपके पास भी ऐसा कोई कॉल आये तो सतर्क रहते हुए कोई जानकारी साजा नहीं करनी चाहिए.

अब घर बैठे ही आप आपके PPF अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हे. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक मैसेज भेज ने का रहेगा। मैसेज मे आपको  EPFOHO UAN ENG या HIN  टाइप करके इस मेसेज को 7738299899 पर भेजना रहेगा. मैसेज के अंतिम तीन अक्षर भाषा के लिए हैं.  इसके बाद आपके रजिस्टर नंबर पर आपको EPFO से मसेज आ जायेगा जिसमे आपका बैलेंस  जायेगा.

इसके अलावा आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 01122901406 पर मिस्ड कॉल कर सकते हे. जिसके बाद आपको EPFO ​​की ओर से एक मैसेज भेजे जायेंगे जिसके अनादर आपके अ काउंट मे कितने पैसे जमा हुए हे उसकी जानकारी मिल पायेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *