LIC का 40 की उम्र में पेंशन देने वाले इस धांसू प्लान की क्या हैं शर्तें, यहां जानिए डिटेल

Informational

LIC समय समय पर अच्छे प्लान लेकर आती रहती है| इस बार भी LIC बहोत ही अच्छे प्लान लेकर आया है| सबको पेंशन अच्छा लगता है, लेकिन कई नौकरिया ऐसी होती है जिसमे पेंशन नहीं मिलता| ऐसे में कई स्कीम्स है जिसमे पेंशन तो मिलता है लेकिन वह 60 साल के बाद मिलता है| लेकिन कुछ लोगो को पेंशन कम उम्र में चाहिए होता है| ऐसे में LIC एक बहोत अच्छा प्लान लेकर आया है|

इस प्लान में 40 साल की उम्र मेसे पेंशन चालू हो जाता है| LIC ने यह योजना 1 जुलाई 2021 से लोंच करी है| इसमें एक लाइफ इन्युटी विथ 100% रिटर्न ऑफ़ परचेज प्राइस और दूसरी पेंशन योजना जॉइंट लाइफ है| जो कोई व्यक्ति इसमें निवेश करना चाहता है वह इसमेसे 1 विकप्ल चुन सकता है| इस स्कीम में 40 से 80 साल के लोग निवेश कर सकते है| इसमें मिलने वाला पेंशन आप मासिक, त्रिमासिक, अर्ध वार्षिक या सालाना ले सकते है|

LIC की इस योजना में आप दो तरह से निवेश कर सकते है| एक सिंगल लाइफ आप्शन और दूसरा जॉइंट लाइफ आप्शन| दोनों में अपनी अपनी खूबी अलग अलग है| अगर आप सिंगल लाइफ आप्शन को चुनते है तो जिसके नाम पर यह स्कीम है वह व्यक्ति जब तक जीवित रहता है तब तक पेंशन चालू रहेगी और उस व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद बेज प्रीमियम उसके नॉमिनी को मिल जायेगी|

ऐसे ही आप जॉइंट लाइफ आप्शन चुन सकते है| इसने अगर कोई व्यक्ति पति पत्नी के नाम पर पालिसी लेता है तो पति या पत्नी दोनो मेसे जो कोई लम्बे समय तक जीवित रहता है तब तक पेंशन चालू रहेगी| जब दोनों की मौत हो जायेगी तब बेज पप्रीमियम नॉमिनी को दे दिया जायेगा|

अगर आपकी उम्र 40 साल है और आप 10 लाख रुपये का सिंगल प्रीमियम लेते है तो आपको सालाना 50,250 रुपये का पेंशन मिलेगा| यह पेंशन आपको आजीवन मिलता रहेगा| अगर बिच में आपको आपकी जमा राशी की आवश्यकता पड़ जाए तो आप इसको वापिस ले सकते है| वापिस लेने पर आपकी जमा करी गई राशी मेसे 5% काट कर आपको वापिस दे दी जाएगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *