बाईट कुछ महीनो से पेट्रो दिसेल के भाब 100 के आसपास चल रहे हैं। मई और जून महीने में तेल के दाममें जो वृद्धि हुई उसमे लम्बे आरसे से कोई राहत नहीं मिली। १५ जुलाई के बाद रेट्स नहीं बढे लेकिन उसके बाद उसमे रहत भी नहीं दी गयी। इसी के साथ आज भी पेट्रोल के दाम जारी किये हैं लेकिन उसमे कोई खास रहत नहीं मिली हैं। आज से पहले भी केवल 30 पैसे का भाव फ्लुक्टुअट किया था।
आज के नए दामों में कोई खास फर्क नहीं आय हैं। तेल कंपनियों द्वारा जारी नयी कीमतों के मुताबिक दिल्ली मैं पेट्रोल के दाम १०१.१९ रुपये हैं जबकि मुंबई मैं पेट्रोल के दाम 107.06 रुपये हैं। वही डीजल की कीमत दिल्ली मैं 88.62 और मुंबई मैं 96.16 प्रति लीटर तय किये गए हैं। चलिए देखते हैं अन्य नगरों मैं क्या क्या रेट चले रहे हैं।
दिल्ली– पेट्रोल – 101.96 और डीजल – 88.62 प्रति लीटर, मुंबई – पेट्रोल -107.26 और डीजल – 96.16 प्रति लीटर, कोलकाता -पेट्रोल – 101.62 और डीजल – 91.71 प्रति लीटर, बेंगलुरु -पेट्रोल – 104.70 और डीजल – 94.04 प्रति लीटर, पटना -पेट्रोल – 103.94 और डीजल – 94.69 प्रति लीटर, जयपुर -पेट्रोल – 108.37 और डीजल -97.99 प्रति लीटर, भोपाल-पेट्रोल – 109.63 और डीजल – 97.43 प्रति लीटर, लखनऊ -पेट्रोल – 98.30 और डीजल – 89.02 प्रति लीटर, चेन्नई -पेट्रोल – 99.06 और डीजल – 93.35 प्रति लीटर
आप खुद SMS के जरिये जान सकते हैं कीमत
पेट्रोल दिसेल के भाव हररोज सुबाज ६ बजे तय किये जाते हैं। आपभी अगर जानना चाहते हैं की क्या रेट चल रहा हैं तो ऐसे करिये चेक।
BPCL के कस्टमर्स RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर एसएमएस सेंड करे। HPCL के कस्टमर्स HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर एसएमएस सेंड करे और इंडियन ऑइल के कस्टमर हैं तो आप RSP(स्पेस)(पेट्रोलपंप कोड लिखकर) 224992249 नंबर पर भेज दे। इनसे आपको तुरंत रेट की जानकारी मिल जाएगी।