Ola Scooter की सेल आज से शुरू; 1,000 शहरों में होगी डायरेक्ट डिलीवरी

News

हम आपके लिये लाये हैं खुश खबri । भारत में स्थित ओला नाम की कंपनी ने अपना Ev स्कूटर बाजार में लॉन्च किया हैं।   ओला ने अपने स्कूटर की सेल  World  Ev Day  के एक दिन पहले शुरू की हैं और सेल स्टॉक रहने तक शुरू रहेगी। अगर आप भी इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो पूरी डिटेल्स जानिए।

फ़िलहाल ओला ने अपने स्कूटर के दो  शानदार मॉडल बिक्री शुरू की हैं।  ओला का पहला मॉडल Ola S1 और दूसरा Ola S1 Pro  हैं। ओला ने अपने पहले स्कूटर S1 मॉडल की एक्स शो रूम कीमत 99,999 रुपये और Ola S1 Pro 1,29,999 रुपये हैं।

आपको बतादे की इसको खरीदने की प्रोसेस ओला ने डिजिटल रखी हैं। ओला देश के 1000 शहरो मैं डायरेक्ट डिलीवरी देगा और आप केवल 499 रुपये मैं इसको बुक कर सकते हैं।  Ola Scooter खरीदने वालो को FAME -2  सबसिडी दी जायेगी। राज्यसरकारो की सब्सिडी को जोड़ा जाए तो दिल्ली मैं ये तकरीबन 8500 और गुजरात मैं तक़रीबन 79000 रुपये होगी। इसके साथ ओला EMI का भी ऑप्शन दे रहा है। जिसके लिए ओला ने कुछ बैंक्स और फाइनेंसियल संस्थाओ के साथ भी टाई अप किया हैं। ओला ने अपनी बिक्री की पूरी तयारी कर ली हैं।

ओला अपने S1 मॉडल में  2.98 kWh बेटरी देती हैं जो की चार्ज होने मैं 4 घंटे 48 मिनट लेती हैं। सिंगल चार्ज मैं यह 121 km की रेंज देती हैं।  और  S1 Pro में 3.97 kWh बेटरी दे रहा हैं जो की चार्ज होने मैं 6 घंटा 30 मिनट लेती हैं। सिंगल चार्ज मैं यह 181 km की रेंज देती हैं।   उसीके साथ कंपनी एक वाल चार्जर देती हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *