MP: गांव तक नहीं पहुंची एंबुलेंस तो गर्भवती को खटिया पर लेकर चल पड़े, रास्ते में हो गई डिलीवरी

Informational News

हमारे देश में कई जगहे ऐसी है जहा पर आज भी लोगो को जीवन जरुरी सुविधा नहीं मिली है। देश में कई जगहे ऐसी जहा पर बिजली सड़क स्कुल और अस्पताल जैसी सुविधाए आज भी लोगो को नहीं मिली है। एक तो अच्छी सड़क न होने के वजह से अगर कोई बीमार हो जाता है तो उसे अस्पताल पहुंचाने में बहुत समय लग जाता है। क्योकि अस्पताल भी गांव से बहुत दुरी पर होता है। अब आप इस घटना को ही ले लीजिये।

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से यह मामला सामने आया है। जहा पर एक औरत को प्रसव पीड़ा हुई थी तो एम्बुलन्स कॉल किया लेकिन गांव तक आने का रास्ता बहुत ख़राब था तो ऐम्बुलन्स गांव तक नहीं आ सकती थी तो फिर गांव वालो ने मिलकर फैसला किया के चलो अब महिला को खटिया पर लेटा कर फटाफट एम्बुलेंस तक ले चलते है।

गांव के कुछ युवको की मदद प्रसव पीड़ित महिला को खटिया में लेटाया और उसे एम्बुलेंस की तरफ लेकर चल पड़े। गांव से एम्बुलेंस जहा खड़ी थी उसका अंतर करीब 2 किलोमीटर था। खटिया पर लेकर जैसे ही गांव के बहार लोग निकले एम्बुलेंस तक जाते जाते महिला को प्रसव की पीड़ा और तेज होने लगी तो वही पर ही महिला को डिलीवरी हो गई।

महिला ने जब बच्चे को जन्म दे दिया तो उसके महिला और बच्चे दोनों को फिर से खटिया में लिटाकर एम्बुलेंस तक ले चले। फिर महिला और उस बच्चे को जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में उन्हें भर्ती कराया गया. स्थानीय सरपंच ने बताया कि गुरलू ठाना में किसी प्रकार की सुविधा नहीं है. ग्रामीणों ने भी कहा कि गांव में अक्सर लोगों को इस तरह की कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *