महामारी की मंदी के बाद देश के बाजारो मे अब फिरसे रोनक दिख रही हे. लोग अब फिरसे दिल खोलके खरीदारी करते हुए दिख रहे हे. कार के बाज़ारों मे भी भारी बिकरी दिख रही हे. लोग अपनी हिसाब से बजट कार ख़रीदते दिख रहे हे. भारत मे टाटा और मारुति सुज़ूकी की बिकरी मध्यम वर्ग के लोगो मे भारी दिखती हे. मारुति सुजुकी जल्द ही भारत के बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो में और नई गाड़ियाँ जोड के मर्केत मे अपना दबदबा बरकरार रखना चाहता है। कुछ नए तो कुछ पुराने वेहिकल अपडेट करके लाया जाएगा.
Maruti Vitara Brezza: यह कार सबसे पहेले 2016 मे लोंच की गई थी. मारुति ब्रेजा पहेले प्रेटोल और डिसल क्यू साथ आया करता था मगर फिर डिसल वेरीयंट बंध कर दिया गया. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे मौजूदा इंजन के और नए चेचिस फ्रेम के साथ पेश कर सकती है। मारुति अपना नया वेरीयंट ब्रेजा के साथ कभी भी ला सकता हे.
Maruti S-Cross: मारुति की एक और वेरीयंट S-क्रॉस को कंपनी अपने नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेच रहे हे। वेसे तो ये सब से कम बिकने वाली मारुति सूजिकी कार मे से एक हे. 2022 तक इसका उपडेटेड वर्र्जन मर्केत मे आ सकता हे. यह कार नए लुक के साथ आ सकती हे. फिलहाल इसके बारे में कोई पक्की खबर नही हे.
Swift Hybrid:यह प्रेटोल इंजिन के साथ साथ इलेक्ट्रिक इंजन के साथ आ सकती हे, भारत मे शिफ्ट हाइब्रिड की लॉन्च डेट अभी तय नहीं की गई हे.
Suzuki WagonR: खबरों के मुताबित यह कार जापान मे लॉन्च होगी उसके कुछ वक्त बाद ही इंडिया के बाजारो मे देखने को मिल सकती हे. मारुति सुजुकी ने संकेत दिया है कि वैगनआर के इलेक्ट्रिक वर्जन की कीमत भारत में 10 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है।
इस क़्वार्टर के दौरान मारुति सुजुकी ने कुल 353,614 कार बेची हे। इसकी तुलना में, पिछले साल यही कवार्टर मे कुल 76,599 इकाइयों की बिक्री की थी। भारत मे मारुती सुजुकी की कार को हमेशा से अच्छा रेस्पोंसे मिलता आ रहा हे.