Insta से सिर्फ 15 साल का लडका बनगया लखपति, अब खडी कर ली अपनी

Informational News

टेक्नोलॉजी दौर में अगर आपके पास टैलेंट है तो आप करोड़ो कमा सकते है और इसके लिए उम्र की कोई सिमा नही हे। टेक्नोलॉजी के युग मे छोटे बच्चो लेके बडी उम्र के लोग भी और बुजुर्ग भी पैसे कमाते हे. इसका जीता-जागता उदाहरण हैं गुजरात के रहने वाले मोहित चुरीवाल। आप सभी को बता दें कि मोहितकी उम्र केवल 15 साल हैं और इस उम्र उन्होंने AmpME और Tiktok जैसे कई ब्रांड के साथ काम कर चुके हैं। अभी वो 18 साल के हैं और 18 साल की उम्र में अपनी खुद की कंपनी खड़ी कर ली।

गुजरात के सूरत के रहने वाले मोहित चुरीवाल ने स्कूल की पढ़ाई के दौरान ही इंटरनेट के क्षेत्र में हाथ आजमाना शुरू किया। उन्होंने 15 साल की उम्र में Instagram पर एक अकाउंट बना लिया और इस Insta अकाउंट को मोहित ने 7 लाख रुपये में बेच दिया। आप सभी को बता दें कि मोहित का शुरुआती सफर काफी मुश्किल रहा। जी दरअसल उन्होंने एक यू-ट्यूब चैनल की शुरुआत की लेकिन वो आगे नहीं बढ़ा।

इसके बाद उन्होंने एक सोशल पेज बनाया लेकिन वो भी हैक हो गया। दो बार फेल होने के बाद मोहित आगे बढ़े और मेहनत करते रहे। जब मोहित चुरीवाल की पहली कमाई 7 लाख रुपये हुई तो वह आगे बढ़ते गए। जब उनकी 7 लाख रुपये की कमाई हुई तो वह 12वीं में पढ़ाई कर रहे थे। वहीं इसके बाद मोहित ने अपनी कंपनी शुरू करने का प्लान बनाया, लेकिन इसके लिए और पैसों की जरूरत थी। ऐसे में मोहित ने कई नामी कंपनियों के साथ काम करना शुरू किया।देखते ही देखते 18 साल की उम्र में उन्होंने अपनी कंपनी की शुरुआत कर दी।

अपनी इस कंपनी की शुरुआत के बाद से उन्हें हर महीने 3 लाख रुपये तक की कमाई होने लगी। इतनी कमाई देख मोहित ने एक और कंपनी की शुरुआत की, जो लोग प्ले-स्टेशन और कैमरे को किराए पर ले सकते हैं। आपको बता दें कि मोहित चुरीवाल ने अपनी कंपनी को खड़ा करने के लिए परिवार से कोई आर्थिक मदद नहीं ली। उन्होंने अपने दम पर कंपनी खड़ी की और उसे आगे बढ़ा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *