भारतीय डाक विभाग में काम करने के इच्छुक उमेद्वारो के लिए अच्छी खबर है| डाक विभाग ने CEPT में कुछ पदों के लिए भरती की घोषणा करी है| CEPT यानी की सेंटर फॉर इक्सिलेंस इन पोस्टल टेक्नोलोजी ने असिस्टंट मेनेजर और टेक्नीकल सुपरवाइसर की जगहों के लिए भरती की घोषणा करी है| आपको बतादे CEPT के यूनिट देश के कई हिस्सों में मौजूद है|
इस क्षेत्र में काम करने के इच्छुक अभ्यर्थी इसमें आवेदन करने के लिए डाक विभाग की आधिकारी वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकते है| आवेदन 16 अक्तूबर से शुरू हो गए है और इसकी आखरी तारीख 15 दिसंबर 2021 राखी गई है|
भारतीय डाक विभाग ने असिस्टंट मेनेजर के लिए 23 और टेक्नीकल सुपरवाईजर के लिए 6 जगहों की वेकेंसी घोषित करी है| कुल मिलकर 29 जगहों पर भरती करी जायेगी|
शैक्षिक योग्यता कितनी होनी चाहिए? और आयु सीमा क्या है?
इन जगहों के लिए डाक विभाग ने योग्यता मांगी है वह ऐसी है| उमेदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में बेचलर डिग्री हांसिल की होनी चाहिए| 1 साल का डिप्लोमा होना चाहिए| केंद्र सरकार के ऑफिस या उनके किसी भी कार्यालय में कंप्यूटर सॉफ्टवेर डेवलपमेंट, कंप्यटर सॉफ्टवेर टेस्टिंग या सिस्टम एड्मिनीस्ट्रेशन में 2 साल का अनुभव होना चाहिए| इसके लिए आयु सीमा अधिकतम 56 वर्ष रखी गई है|
India Post Recruitment 2021 में आवेदन कैसे करे?
सबसे पहले www.indiapost.gov.in जाना है >> recruitment session पर क्लिक करे >> इसके बाद CEPT लिंक खुलेगा >> अब रजिस्टर पर क्लिक करे >> मांगी हुई डिटेल भरे >> उसके बाद वेबसाइट में लॉग इन करे >> अब आवेदन फॉर्म भरे >> सबमिट बटन पर क्लिक करे >> फॉर्म की प्रिंट निकाले|
नौकरी विषयक जानकारी हररोज पाने के लिए, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और इस लेख को अपने परिजन और मित्रो के साथ शेयर करना न भूले| धन्यवाद|