अपने देश की सबसे कठिन परीक्षा यानी की यूपीएससी। जिसमे हर साल तक़रीबन 10 लाख उम्मीदवार अप्लाई करते हैं और उसमे से केवल 1 हज़ार लोग ही इस परीक्षा को पास कर पाते हैं। उसमे भी केवल टॉप के 100 -150 उम्मीदवार ही IAS अफसर बन पाते हैं। भारत की यह सिविल सेवाएं सबसे टॉप रैंक की सेवाएं हैं इसीलिए लोग अपनी बड़ी से बड़ी जॉब और बड़े से बड़े पैकेज छोड़कर इस क्षेत्र में आते हैं क्युकी इसमें सम्मान ,सुविधाएं और पावर मिलता है।
हम सभी यह तो जानते हैं की एक IAS अफसर के पास पावर और रुतबा होता हैं लेकिन हम में से ज्यादातर लोग ये नहीं जानते की एक आईएएस अफसर को कितनी सैलरी मिलती हैं ,क्या क्या सुविधाए देती हैं सरकार उनको। तो चलिए आज जानते हैं सैलरी फैसेलिटीज के बारे में।
सैलरी की बात करे तो एक आईएएस अफसर को 7 वे वेतन आयोग के हिसाब से सैलरी मिलती हैं जिसमे 56,100 रुपये बेसिक पेय हैं। उसके अलावा जो भत्ते मिलते हैं मिलाकर 1 लाख रुपये हो जाता हैं। अगर कोई वरिष्ठ आईएएस अफसर सचिव के पद तक पहुँच जाता हैं तो उसे 2.50 लाख तक की सैलरी मिलती हैं। एक आईएएस अफसर की सैलरी वैसे तो कई रंको में बाटी जाती हैं और उस हिसाब से दी जाती हैं। भत्तों की बात करे तो एक आईएएस अफसर को यात्रा भत्ता, महंगाई भत्ता और घर भाड़ा भत्ता मिलता हैं।
आपको बतादे की एक आईएएस अफसर को अपने पे बैंड के अनुसार ही अन्य सुविधाएं उसी रैंक से मिलती हैं जैसे की कुक और अन्य स्टाफ। उसीके साथ एक आईएएस अफसर को गाडी व् दृवार भी दिया जाता हैं। सुदूर क्षेत्रो में आईएएस अफसरों को घर भी दिया जाता हैं। इन सब सुविधाओं के साथ साथ ऑफिस में भी उन्हें सहायक स्टाफ दिया जाता हैं जो की उनके कार्यो को करने में सहायता करे।