खुशखबरी! Hero Splendor के लिए आ गई Electric Kit, पेट्रोल खर्च से बचेंगे, देखें कीमत

Informational

आज कल हर जगह बस एक ही है हाय हाय है पेट्रोल के दामों को लेकर। सभी बढ़ते दामों से बचने के लिए इलेक्ट्रिक ऑप्शन की और बढ़ रहे हैं।  सभी कम्पनिया नए नए वेरिएंट निकल रही हैं। लेकिन सभी लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल नहीं खरीद सकते।  इसीलिए कुछ कम्पनीया अपने व्हीकल के लिए इलेक्ट्रॉनिक किट लांच कर रहे हैं।

हाल हि में एक बोहोत बड़ी खुश खबरि आयी हैं भारत मैं सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर हीरो स्प्लेंडर के लिए। स्प्लेंडर के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्शन किट लांच हुई हैं। जो लोग हीरो स्प्लेंडर खरीदना चाहते हैं और पेट्रोल के खर्च से भी बचना चाहते हैं उनके लिए अब मज़े ही मज़े होने वाले  हैं क्यों की अब वह अपनी बाइक मैं ये किट लगा सकते हैं और अपनी भरोसेमंद बाइक इलेक्ट्रिक चार्ज करके चला सकते हैं। आपको बतादे की RTO द्वारा भी ये किट मंजूर कर ली गयी हैं।

बोहोत सारी कंपनियों के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती डिमांड मौका लेकर आयी हैं।  ये किट महाराष्ट्र के ठाणे स्थित एक स्टार्टअप कंपनी GoGoA1 ने लॉन्च ही है। उसकी कीमत 35,000 रुपये है। इसके साथ आपको 6300 रुपये जीएसटी और बैटरी कॉस्ट अलग से देना होगा। कुल मिलकर किट और बैटरी का खर्च 95,000 रुपये होता हैं।  इस किट पर 3 साल की वॉरंटी दी जा रही है। GoGoA1 का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 151 किलोमीटर तक चला सकते हैं। बाइक एवं किट का खर्चा आपके लिए थोड़ा महंगा जरूर हो सकता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *