हर दूसरे साल 1 लाख पाने के लिए, करना होगा सिर्फ 4000 रुपये का निवेश.

Uncategorized

पैसा तो हर कोई कमा लेता है, मगर उसको कैसे इसको बचत में तब्दील करना वह एक बड़ी चुनौती रहती है। पोस्ट ऑफिस में सरकार के द्वारा कहीं स्कीम चलाई जाती है जिससे आपके बचत के पैसे को दुगुना या तिगुना किया जा सकता है। कहीं लोग अपनी तनख्वाह से मिले पैसों को म्यूच्यूअल फंड, शेयर मार्केट या बैंक के बचत अकाउंट में जमा करवाते हैं। मगर सरकार के द्वारा पोस्ट ऑफिस में बनाई गई कहीं स्कीम लोगों के लिए एक आशीर्वाद के रूप है। आइए जानते हैं कि ऐसी स्कीम जिसमें आपके रोके हुए कुछ पैसे आपको लखपति बना सकते हैं।

भारत में कही लोग हे जो बचत के लिए नए नए ऑप्शन देखते रहते हे, तो आइये आज हम शेर कर रहे है ऐसा ही एक सेविंग स्कीम जो हर दूसरे साल के १ लाख तक दिला सकता हे. बैंक और पोस्ट ऑफिस ऐसी जगह हे जहा पे आप निश्चित होक पैसे जमा करवा सकते हो और उसपे अच्छा व्याज पा सकते हो. बैंक और पोस्ट ऑफिस मे रेकरिंग माध्यम से आप पैसे बचा सकते हे. रेकरिंग अकाउंट को RD के नाम से जाना जाता हे. रेकरिंग अकाउंट यानि आपकी तनख्वा में से एक सिमित रकम आप इस अकाउंट में सेव कर सकते हे, हर निश्चित तारीख को पैसे जमा करने का रहेगा और इस स्कीम के तहत आपको व्याज भी बोहत अच्छा मिलता हे. पोस्ट ऑफिस में RD मर्यादा ५ साल हे, वही बैंक में आप कितने ही साल तक RD अकाउंट को आगे ले जा सकते हे.

RD व्याजदर ४.५% से लेके ५.५% हे, यह हर बैंक में अलग रहेता हे. वही सीनियर सिटीजन व्याजदर ६.५० के आसपास हे. बैंक के हिसाब से व्याजदर में थोड़ा फर्क आ सकता हे. वही पोस्ट ऑफिस व्याजदर ५.८ % के असपास हे. इस योजना के तहत अगर आप हर महीने १०००० रुपये बैंक में जमा करे तो २ साल बाद आपको २५४१७९ रुपये मिलेंगे यानि आपकी जमा राशि पे करीब १४००० से भी ज्यादा का व्याज। अगर आप प्रतिमास ४००० रुपये जमा करवाते हो तो आपको १०१६७२ रुपये मिलेंगे। जो की आपकी जमा राशि से ज्यादा हे. बैंक और पोस्ट ऑफिस में आपका पैसा सैफ हाथो मे रहेता हे.

अगर यही योजना 5 साल के तहत करे और हर महीने २००० रुपये से निवेश की शुरुआत करे। इसके तहत RD में हर माह २००० रुपये का निवेश शुरू कर इसे 5 साल तक हर महीने पैसे भरते रहना होगा. ५ साल बाद आपको १४०००० के करीब रुपये मिलेंगे. यहा पर हमने व्याज दर ६% के हिसाब से सालाना गिना. RD हो या FD या फिर PPF अकाउंट या फिर कोई और योजना किसी न किसी मे निवेश करना अछि बात हे जिस से मुश्किल समय मे ये पैसे काम आये. आज किआ हुआ थोड़ा सेविंग कल जाके बोहत बडे पैसो में तब्दील हो सकता हे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *