दिल्ली में बैंक अकाउंट से चोरी मामला सामने आया हैं जिसमे खुद बैंकके ही कर्मचारी पकडे गए हैं। इस मामले में पुलिस ने 3 बैंक कर्मचारी सहित 12 लोगो को गिरफ्त में लिया हैं। दरअसल हुआ यु की HDFC बैंक में एक बिन निवासी भारतीय (NRI) का अकाउंट था जो की काफी समय इनएक्टिव पड़ा था जिसमे से पैसे निकल ने की कोशिश की गयी हैं।
सायबर क्राइम की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस अकाउंट से ऑनलाइन पैसे निकलने के 66 एटेम्पट किये गए थे। आरोपियोंने अकाउंट होल्डर के रजिस्टर्ड अमरीकी मोबाइल नंबर जैसा ही भारतीय नंबर ले लिया था। और उन्होंने बैंक कर्मचारियों की मदद से पासबुक भी हासिल कर ली थी। इस अकाउंट पर बोहोत सारे अनऑथोराइज़्ड पैसे विथड्रॉ करने के अटैम्प्टस देखे गए थे। उन्होंने मदद से नया नुबेर भी अपडेट करने की कोशिश की थी।
हलाकि बैंक ने अपनी सफाई में बताय हैं की उन्होंने ही इस गतविधि के बारे में सायबर क्राइम ब्रांच को अवगत किया था। और वह पूरी जाँच के दौरान पूरा सहयोग देंगे। इस मामले की जाँच के लिए दिल्ली सायबर क्राइम ब्रांचने एक टीम बनायी थी जो की टेक्निकल फुट प्रिंट के आधार पर आरोपियों तक पहुँचने की कोशिश कर रही थी। अलग अलग जिओ लोकेशन के आधार पर 20 जगहों पर छापेमारी की गयी थी। उत्तरप्रदेश , दिल्ली और हरियाणा जैसी जगहों पर छापर मरने के बाद यह 12 लोग पकडे गए।
इन आरोपियो को पकड़कर पूछताछ की गयी तब पता चला की जब एक आरोपी को पता चला की एक NRIमें खूब सारा पैसा हैं और अकाउंट इनएक्टिव हैं पैसे ठगने का प्लान बना लिया। और बैंक कर्मचारियों और अन्य लोगो को अपने साथ जोड़कर अकाउंट की सारी इनफार्मेशन निकाली। कर्मचारी को मदद के बदले 10 लाख रुपये और 15 लाख रुआपये तक के इन्शुरन्स किया था। कर्मचारियोंने भी लालच में आकर उनको बैंक पासबुक हासिल करा दी। और अन्य जानकारिया जुटा कर दी।