इस बैंक के शेयर ने 1 लाख के बना दिए 1.5 करोड रूपिये, जानिए बेक के फंडामेंटलस जानकारी

Informational

महामारी के वक्त शेर मार्केट मे भारी गिरावट देखी गई थी, मगर कुछ ही वक्त मे मार्केट ने फिर से ऊँचाइया छूना चालू कर दिया हे. आज के दिनो मे मार्केट अपने सबसे ऊपरी स्तरो पे बना हुआ हे. मार्केट रोज अपनी नई ऊँचाइया छू रहा हे. पिछले एक साल मे ही मार्केट ने कही लोगो के पैसे दुगने कर दिए हे. जहा महामारी के वक्त निफटी 8000 से भी कम आंको पे था वह आज 18000 के आसपास हे.

बैंक के शेयर मे भी भारी तेजी देखी गई हे. आज हम एक ऐसी ही बेक के बारे मे बात करने जा रहे हे, जिसने अपने निवेशको को भारी रिटर्न दिया हे. ऐक्सिस बेंक के शेयर 180 गुना तक बढ चूके हे. अगर ऐक्सिस बेक मे कोई 1 लाख का निवेश करता तो आज उसको 1.5 करोड से भी ज्यदा पैसे मिलते.

ऐक्सिस बेंक के शेयर मे पिछले २० सालो मे भारी तेजी देखी गई हे. २० साल पहेले ऐक्सिस बैंक के शेयर की किमते करिब 4.81 रु के करिब थी, जो आज बढके 800 रूपिये से भी ज़्यादा हे. इस हिसाब से अगर आप २० साल पहेले ५ लाख भी लगाते तो आज उसकी किमत 8 करोड से भी ज्यदा होती. पिछले १ साल मे ऐक्सिस बेक ने २८ प्रतिषद रिटर्न दिया हे. महामारी के वक्तक ऐक्सिस बेक के शेयर की किमते करिब ३५० से भी कम हो गई थी. जो १.५ साल के भीतर ही ८०० के पार चली गई हे. यानी सिर्फ 3.5 लाख रोकने पर आज आपको ८ लाख रूपिये मिलते.

Axis benk का हेड क्वार्टर मुबाई मे आया हुआ हे. ऐक्सिस बेक के ऐसेट १० लखव करोड से भी ज़्यादा की किमत के हे. ऐक्सिस बेक का रेवेनयु ८०००० करोड से भी अधिक हे. ऐक्सिस बेक बेनकिंग सेवायो के अलावा कोमोडिटी, एक्वटी, मोर्गेज, लोन, म्यूचूअल फंड जैसे कही बिसनेस के साथ जुडा हुआ हे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *