Fact Check : मोदी सरकार सभी मोबाईल युसर्स को दे रही है 12 महीनो के रिचार्ज अवसर, क्या है इस मेसेज की सच्चाई

News

आज कल फेसबुक, WhatsApp या अन्य किसी सोशल मीडिया प्लैटफार्म पर तरह तरह के मेसेज या खबरे हमारे पास आती है , जी कितनी सच है उसका हमें पता नहीं होता कोई लोग बिना जाँच किये ही इसे सच मान लेते है। हम आपसे विनती करते है के ऐसे मेसेज को जाँच किये बिना किसी को फारवर्ड न करें। ये मैसेज फेक हो सकते हैं।

ऐसा ही एक मेसेज इन दिनों whtaspp और फेसबुक सभी जगहों पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि देश को ओलंपिक में स्वर्ण पदक मिलने की खुशी में मोदी सरकार देशके सभी नागरिकों को पुरे एक साल का फ्री रिचार्ज दे रही है।

अगर आपके पास यह मेसेज आया है और यह पढ़ा है आपने तो आपको बतादे के यह मेसेज पूरी तरह से फर्जी है। वहीं और एक दूसरा मेसेज भी वायरल हो रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर के चलते सभी स्कूल-कॉलेज 30 सितंबर के लिए बंद कर दिए जायेंगे। हालांकि, पीआईबी जो कि एक सरकारी एजेंसी है उसने दावा किया है के यह मेसेज भी पूरी तरह से फर्जी है।

यह एजेंसी ने बताया है के भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। यह बात PIB Fact Check में साबित हो चुकी है। बता दें पीआईबी भारत सरकार की नीतियों, कार्यक्रम पहल और उपलब्धियों के बारे में समाचार-पत्रों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को सूचना देने वाली प्रमुख एजेंसी है। पीआईबी ने इस दावे को लेकर लोगों को अगाह करते हुए कुछ इस तरह से ट्वीट किया है…

अगर आप किसी ऐसी ही गलत या फर्जी मेसेज की शिकायत करना चाहते है तो आप सरकार से जुड़ी कोई खबर सच है या फर्जी, यह जानने के लिए PIB Fact Check की मदद ले सकते है। कोई भी व्यक्ति PIB Fact Check को ऐसी खबर का का स्क्रीनशॉट, ट्वीट, फेसबुक पोस्ट या यूआरएल वॉट्सऐप नंबर 918799711259 पर भेज सकता है या फिर [email protected] पर मेल कर सकता है। ऐसा करनेसे आपको पता चल जायेगा की यह मेसेज सच है या जूठ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *