गर्मियो गर्मी के मौसम में तेज धुप से बचने के लिए लोग नींबू का पानी पिते है.जैसे ही गर्मी का सीजन शुरू होता है तो नींबू की बिक्री तेज हो जाती है और लोग ज्यादा से ज्यादा नींबू खरीद ते ताकि गर्मी के मौसम में नींबू की कमी ना हो,लेकिन नींबू को लम्बे समय तक रख ने से नींबू सुख जाते है तो कई लोग नींबू को फेक देते है हम आपके लिए सूखे नींबू के कुछ उपयोग बताने वाले है.
1 . नींबू खाने के साथ साथ बर्तन धोने में भी काम आते है.चिकने बर्तन धोने की लिए महिलाये नींबू का इस्तमाल करती है.

2 . सूखे नींबू पर आप हल्का नमक लगाकर किचन का गैस बर्नर,सब्जी काटने का बोर्ड और बर्तन जैसी चीजो को साफ कर सकते है.
3 . सूखे नींबू से आप हर्बल टी, सूप,तरी मछली आदि में इस्तमाल कर सकते है.सूखे नींबू को काटकर पानी में डालकर पिया जा सकता है.
4 . सूखे नींबू को आप घर की सफाई के लिए भी इस्तमाल कर सकते है.सूखे नींबू को पानी में मिलाकर पोछा कर सकते है.
5 . सूखे नींबू को निचोड़ कर उसके रस को आप वोशिंग मशीन में डाल देंगे तो आप दाग वाले कपडे आसानी से साफ कर सकते है.
ऊपर बताए गए नुस्खे सामान्य जानकारी और घरेलु नुस्खे के आधार पर ली गई है.