Driving License: अपने फोन में इस तरह सेव रखें लाइसेंस, पुलिस नहीं काटेगी चालान; जानें पूरा तरीका

Uncategorized

अगर कहीं गाड़ी लेके जाओ और सामने ट्रैफिक पुलिस दिख जाये तो दर के मरे टेंशन होने लगती हैं की कही कुछ घर पे तो नहीं छूट गया। कहीं चालान न काट जाए। और हम सब जानते हैं की अगर ड्राइव कर रहे है तो ड्राइविंग लाइसेंस साथ रखना जरुरी है। इन्ही सब दर का निपटारा करने के लिए हम लेके आये हैं एक ऐसी ट्रिक की इसके बाद आपको कभीभी अपने लाइसेंस को भूलने या खोने की वजह से परेशान नहीं होना पड़ेगा।

इसके लिए आपको सबसे पहले तो अपने ड्राइविंग लाइसेंस और जरुरी डाक्यूमेंट्स को  डिजिटल लॉकर मैं खोलके दिखाना होगा।और वह क़ानूनी तौर पर मान्य भी हैं। २०१८ मैं एडवायज़री जाहिर करके केंद्र सर्कार ने यह स्पष्ट कर दिया था की DigiLoker या mParivahan दोनों app में अगर आप अपने डाक्यूमेंट्स दिखाते हैं तो पुलिस आपका कोई चालान नहिं काट सकती ।

कैसे बनाये डिजिलॉकर पर अकाउंट ?

सबसे पहले तो डिजिलॉकर पर अपना अकाउंट बनाने के लिए आपको आधार कार्ड की आवश्यक्ता होगी। अपने प्ले स्टोर पर जाए और डिजिलॉकर APP डाउनलोड करे। डाउनलोड करके सबसे पहले अपना अकाउंट यानि की यूजरनाम और पासवर्ड बनाये। उसके बाद अपने पिन और यूजरनाम का इत्सेमाल करते हुए आप लोग इन करे जिससे आपके फ़ोन मैं OTP आएगा

OTP में आये पासवर्ड को डिजिलॉकर में दाखिल करे। वहां पर आप को सर्च का एक ऑप्शन दिखाई देगा। वहां पर ड्राइविंग लायसेंस सर्च करे और जब आपको ड्राइविंग लाइसेंस दिखाई दे तब अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करे। उसके बाद अपना लाइसेंस नंबर डालकर गेट डॉक्यूमेंट पे क्लिक करते ही लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी दिख जाएगी। वहां से चाहे तो आप उसकी फिजिकल कॉपी भी निकलवा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *