Bijli Ka Bill: तुरंत आधा हो जायेगा बिजली का बिल, पहेले करले जरुरी काम

Informational

क्या आप ज्यादा बिजली के बिल से परेशां है? अगर हा तो आपके लिए हमने यह लेख लिखा है| आज हम आपको कुछ एसा बताएँगे जिससे आपके बिजली का बिल कम हो जाएगा| आज कल महंगाई अपनी चरमसीमा पर पहोच गई है| अध्यम वर्ज इससे बहोत परेशां हो रहा है| इसमे बिजला का बिल भी एक समस्या से कम नहीं है|ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएंगे जिसको अपना ने आप अपने घर का बिजली का बिल कम कर सकते हैं| आप सभी बिजली के बिल को कम करना चाहते होंगे और सोचते भी होंगे ठीक कैसे करके हम बिजली का बिल कम करें|  लेकिन आपके पास कोई और रास्ता नहीं होगा|  चिंता ना करें आज हम आपके लिए कुछ ऐसी बातें लेकर आए हैं जिसको अपनाने से आपके बिजली का बिल कम हो जाएगा|

हमारे घरों में पंखे तो होते ही हैं| अगर आपके घर में पुराना पंखा है तो उसे तुरंत बदल दीजिए क्योंकि पुराने पंखे 75 वाट के आते थे| अभी BEE  द्वारा फाइव स्टार रेटिंग वाले पंखे आते हैं जो 35 वाट के होते हैं| अगर आप यह पंखे लाते हैं आपके बिजली के बिल में कटौती अवश्य होगी|  मोबाइल लैपटॉप कैमरा जैसी चीजों में चार्जर की जरूरत पड़ती है| कई बार हम चार्जर को बंद करना भूल जाते हैं|  इस चार्जर को हमेशा चार्जिंग करने के बाद ब्लॉक में से निकाल दे|

आपके घर में धूल बहुत आती हो तो, आपके घर की ट्यूबलाइट और बल्ब थोड़े थोड़े दिनों के अंतर में साफ कर दे| क्योंकि अगर आप साथ नहीं करेंगे तो उसके ऊपर धूल जमा होने से उसकी लाइट कम हो जाएगी|  और आपको कम उजाला मिलेगा जिसके कारण आप दूसरी लाइटें भी चलाएंगे|  पुराने कॉपर चौक वाले बल्ब की जगह नए LED बल्ब लगाये| आप कोम्पुटर का इस्तेमाल करते है और कुछ डाउनलोड करने रखा है तो अपने मोनिटर को बांध करले| फ्रिज को गरम जगह पर न रखे|

ऊपर बतायी गई जानकारी अच्छेसे ध्यान में रखे| ताकि आपके घरके बिजली का बिल कम हो सके| अगर आपको एसेही और टिप्स चाहिए तो कमेंट जरुर करियेगा| एसी जानकारी हररोज पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और इस लेख को शेयर करना न भूले| धन्यवाद|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *