बरसात के कीड़ों को रखना है घर से दूर तो ये 10 टिप्स आएंगे काम, अंदर नहीं आ सकेगा एक भी Insect

Informational News

बारिश का मौसम किसको पसंद नहीं होता. बच्चे, बूढ़े, जवा सबको बारिश का मौसम पसंदीदा होता है.बारिश का मौसम प्यार करने वालो के लिए तो बहोत ही अच्छा माना जाता है. ऐसे मौसम में ही कई जगहों पर प्यार के फूल खिल उठते है. लेकिन बारिश का मौसम जितना प्यारा है उतना ही काफी परेशानिया लाता है. बारिश के मौसम में बारिश की वजह से कीड़े भी जन्म लेते है. रेंगने वाले कीड़े और उड़ने वाले कीड़े घर में गुस जाते है इस से सबको बहोत परेशानी उठानी पड़ती है. ऐसे कीड़ो से केसे बचा जाये और किस तरह इन कीड़ो को घर के बाहर रखा जाये उसके लिए हम आपके लिए कुछ टिप्स लाये है जिस से आप कैसे इन कीड़ो से बचे और ये कीड़े आपके घर में ना आये.

हम आपके लिए 10 ऐसी टिप्स लाये है जिस से आपके घर में एक भी कीड़ा नहीं आये गा.

बरसात के कीड़ों को घर में आने से रोकना 

  1. आपको सबसे पहले शाम होते ही बरसाती कीडो से बचने के लिए आपके घर की खीडकी और दरवाजे बन कर देना है और ध्यान रखियेगा की खिडकि या दरवाजे में खाली जगह ना हो अगर खिड़की या दरवाजे में जगह है तो आप उस खाली जगह को भर दे अगर ऐसा माहि करेंगे तो ये बरसाती कीड़े उस खली जगह से आपके घर में गुस सकते है.
  2. बरसाती कीड़े रौशनी की तरफ आकर्षित होते है तो आपको जहा लाईट की जरूरत नहीं है उस लाईट को बंध करे.आपको छत या खिड़की के पास की लाईट भी बांध कर देनी है.
  3. आपको नींबू और बेकिंग सोडा को अच्छे से मिलकर एक स्प्रे-बोतल में भर देना है उस घोल को कीड़े के ऊपर छिडकने से कीड़े भाग जाते है.
  4. आपको काली मिर्च लेनी है उसको अच्छे से फुटकर पानी में मिला दे, पानी में मिलाने के बाद उस पानी को स्प्रे-बोतल में भर दे.बहुत से बरसाती कीड़े काली मिर्च से भागते है.
  5. बारिश के मौसम में यह कीड़े गंदकी की वजह से पैदा होते है. इसलिए अगर आपका घर साफ़ नहीं होगा तो यह कीड़े आपके घर में आयेंगे इस लिए अपना घर जितना हो सके उतना ज्यादा साफ़ रखे.
  6. खिड़की और दरवाजो पर आप कालि स्किन कालि स्किन की वजह से घर के बाहर रौशनी नहीं जाएगी और जाली लगा ने से आपके घर में कीड़े नहीं आयेंगे.
  7. कीड़ो के ठिकाने पर पपेरमिंट और ऐंसेंशियल ओइल छिडका जा सकता है.ऐसा करना लाभकारी रहेगा.
  8. घर के अन्दर कचरे का डिब्बा है तो उसे रोजाना साफ़ करे और कचरे का डिब्बा अगर कही से टूटा है या लीकेज है तो उसे रिपेयर करे नहीं तो बरसाती कीड़े उस कचरे के डिब्बे में गुस सकते है.
  9. बरसाती कीड़ो के ठिकाने पर अगर आप निम का तेल छिड़केंगे तो आपको बरसाती के कीड़ो से छुटकारा मिलेगा.
  10. अगर आपके घर में बालकनी या किचन के पास पौधे लगाये है तो रोज उस पौधे को साफ़ करिए क्युकी आइसे पौधे पर छोटे किट छिपकर रहते है.यह छोटे किट रत में बाहर निकलते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *