देश में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों की वजह से आज देश का हर एक इंसान का हाल बेहाल हो गया है। एक तो कोरोना की महामारी और ऊपर से आये दिन जीवन जरुरी चीजों के दामों में बढ़ोतरी इसके चलते मिडल क्लास लोगो के जीवन पर बहोत असर पड़ रहा है। पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से छुटकारा पाने के लिए लोग और कम्पनिया इलेक्ट्रिक वाहनों के तरफ आगे बढ़ रहे है।
आज देश में बहुत सारी कम्पनिया है जिन्होंने इलेक्ट्रिक कार ,इलेक्ट्रिक बाइक ,इलेक्ट्रिक साईकिल और इलेक्ट्रिक स्कूटी बनाई है। जिससे लोगो ने काफी पसंद भी किया है। सुनने में आया है के सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदी पर कुछ सब्सिडी भी दे रही है। आज बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की बात करे तो बहुत सारी कम्पनियो के वाहन उपलब्ध है ,लेकिन आज हम बात करने वाले है स्वदेशी इलेक्ट्रिक स्कूटी के बारे में।
आपको बतादे के यह स्वेदशी स्कूटी हिमाचल प्रदेश में ही बनी है जिसे ओकाया ग्रुप ने बनाया है। ओकाया ग्रुप के एलेक्र्टिक वाहन के यूनिट ने बनाया है जिसे कम्पनी के “फ्रीडम”नाम दिया है। कम्पनी का कहना है के यह स्कूटर सम्पूर्ण प्रकार से स्वदेशी है। आपको बतादे के यह फ्रीडम स्कूटी की कीमत 69000 से शुरू होगी। चलिये आपको बताते है इस स्कूटी की कुछ खास बाते।
कम्पनी का दावा है के यह स्कूटी एक बार चार्ज करने में करीब करीब 250 तक चलेगी। कम्पनी इस स्कूटी को लगभग 12 तरह के कलर्स में आने वाले दिनों में लॉन्च करने वाली है। इस फ्रीडम स्कूटी की बैटरी की बात करे तो ओकाया फ्रीडम इलेक्ट्रिक स्कूटर वीआरएएलए लैड एसिड बैटरी और लिथियम आयन फॉसफेट बैटरी दोनों के तहत 4 वेरिएंट में उपलब्ध होंगे।