16 जुलाई से इन 4 राशियों की बढ़ेगी मुश्केली, बैंक बैलेंस को हो सकता है नुकसान

News Rashifal

हिन्दू धर्म में राशियों का बड़ा महत्व है.क्युकी राशि मनुष्य के जीवन पर कुछ ग्रहों की वजह से अच्छा या बुरा असर करती है.पुराण के वेद और ग्रंथो में राशि के बारे में बताया गया है साथ में राशि में ग्रहों की चाल से कैसा जीवन जायेगा उस बारे में बताया गया है.जिंदगी में उतर चढाव तो आते रहते है उसका कारण हमारे राशि में ग्रहों की दशा पर आधारित है.ऐसे ही हम आज 16 जुलाई को 4 राशिया है जिन पर सूर्य ग्रह के परिवर्तन पर कुछ असर देखने को मिलेगा उसकी बात करने वाले है.

बात करे 16 जुलाई की तो इस 16 जुलाई को सूर्य ग्रह जो ग्रहों का राजा है वह 16 जुलाई को मिथुन से कर्क राशि में प्रवेश करने वाला है.16 जुलाई सुबह 5 बजे सूर्य का राशि परिवर्तन होगा.सूर्य कर्क राशि में 17 अगस्त तक रहेगा.ज्योतिषविदो के अनुसार सूर्य का यह गोचर 4 राशियों की मुश्किलें बढ़ सकती है.जिन से 4 राशियों को एक महीने तक परिवार,सेहत,आर्थिक मोर्चे और करियर पर चुनोतियो का सामना करना पड़ सकता है.चलिए जानते है यह 4 राशि कौनसी है.

1.वृश्चिक: सूर्य का यह गोचर आपके पिताजी के साथ आपके संबंध बिगाड सकता है साथ में उनकी सेहत में कमी ला सकता है.इसलिए वृश्चिक राशि के जातक को सावधान रहना चाहिए.

2.धनु: इस राशि के जातक को अपने स्वास्थ्य के साथ साथ अपनी आर्थिक स्थिति का विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा.ऐसे समय में स्वाथ्य समस्याए आपको परेशान कर सकती है और आर्थिक स्थिति पर भी असर कर सकती है.

3.मकर: इस राशि के जातक को पार्टनरशिप में बिज़नस करने वाले को नुकसान हो सकता है.वैवाहिक जीवन के साथ साथ व्यवसाय पर भी प्रभाव पड़ सकता है.

4.मीन: इस राशि के जातक के ऊपर कर्ज की समस्या परेशान कर सकती है.अपने पार्टनर पर भरोसा रखे जब तक सूर्य कर्क राशि में रहेगा तब तक आपके पार्टनर के साथ आपका रिश्ता बिगड़ सकता है.तो सूझ-बुझ के साथ निर्णय ले.

उपाय

अगर कोई समस्या है तो उसका समाधान जरूर होता है.वैसे ही इन 4 राशियों का भी समाधान है.सूर्य को रोज सुबह जल अर्पित करे साथ में गुड,गेहू,लाल या पीले वस्त्र का दान करे.घर की पूर्व दिशा को वास्तु के हिसाब से व्यवस्थित रखे.जिस से आप पर सूर्य के यह गोचर का कम असर होगा.  

ऐसी ही आध्यात्मक से जुडी खबरों के लिए पढ़ते रहे FINALADVICE.IN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *