चींटियों को गुड़ खिलाने के फायदे, चीटियों का भोजन क्या है और क्या खिलाना चाहिए

Informational

चीटियों को गुड़ खिलाने के फायदे

 चींटियों को गुड़ खिलाने के फायदे

कहते की चींटियों को आटा गुड़ खिलाने से सभी परेशानिया दूर हो जाती हैं। शास्त्रोमे चींटी को भगवान विष्णु का रुप माना जाता है। वही काले रंग की चींटियों को शनिदेव का प्रतीक भी माना जाता है। वास्तु शास्त्रमें बताया गया हैं की अलग- अलग रंग की चींटी का महत्व भी अलग-अलग होता है। इन चींटियों को उनकी मनपसंद चीज खिलाने से देवतागण भी प्रसन्न रहते हैं। काले रंग की चींटियों को शनिदेव का आर्शीवाद प्राप्त है।

और भी पढ़े

चीटियों का भोजन क्या है

चींटियो का भोजन क्या है

चलिए बात करते हैं चींटियों के महत्व के बारे में और उनको क्या खिलाना चाहिए।

क्या खिलाना चाहिए

  • आटे में चीनी मिलाकर डालने से व्यक्ति हर बंधन से मुक्त हो जाता है।
  • चींटियों को प्रतिदिन भोजन देने से वह आपको जान लेती है और आपको खूब दुआ देती है। जोकि आपको हर संकट से बचाती हैं।
  • कभी आपको लाल चींटियों की कतार दिखे जोकि अपने मुंह में अंडे दबाए हुए निकलते दिखे तो यह संकेत होता है कि जल्द ही आपके जीवन में खुशियां आने वाली है।
  • काली चींटियों को चावल में चीनी मिलाकर खिलाने से सौभाग्य में वृद्धि होती है, परिवार में सुख-शांति और आपसी समज बढ़ती है।
  • काली चींटियों को नारियल के सूखे पाउडर में चीनी मिलाकर खिलाने से नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है।
  • अगर आपको नौकरी मिलने में परेशानी हो रही है तो आप बादाम के पाउडर में चीनी मिलाकर चींटियों को खिलाएं। इससे नौकरी का योग खुल जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *